भेल भोपाल।
आर्ट एंड हॉबी ग्रुप भोपाल की मासिक बैठक एवं मिलन कार्यक्रम संपन्न,आर्ट एंड हॉबी ग्रुप भोपाल की मासिक बैठक एवं मिलन कार्यक्रम रविवार को अनीता अमर सिंह के निवास B-222, प्रगति नगर, भेल, बरखेड़ा पठानी, भोपाल में आयोजित किया गया। श्रावण मास में अनीता सिंह द्वारा भगवान शिव पर आधारित चित्रों की कलात्मक प्रदर्शनी “शिवांकन” का शुभारंभ डॉ नारायण व्यास, डॉ अजय जायसवाल, उमेश गुप्ता एवं योगेश गुप्ता द्वारा अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उल्लेखनीय है कि शिव भक्त अनीता सिंह तीन वर्ष पूर्व रेलवे से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले कर अपनी चित्रकला अभिरुचि को पूरा समय दे रही हैं व उनके सभी चित्रों में महादेव की छवि विद्यमान है। इस अवसर पर गाडरवारा से आए डॉ अजय जायसवाल ने अपने व्यक्तिगत संग्रह से भगवान शिव की 2000 से 500 वर्ष प्राचीन लघु प्रतिमाओं को भी प्रदर्शित किया एवं उनके इतिहास की जानकारी दी।