भेल भोपाल।
ट्राइबल वेलफेयर की वैधता को चुनौती,गोंडवाना मातृशक्ति ट्राइबल फाउंडेशन संस्था भोपाल की सुजाता कुंजाम, कंचन मरकाम द्वारा संस्था पदाधिकारियों में वाद-विवाद की स्थिति की वैधता को लेकर चुनौती दी है। आवेदन मंजू सौरी ने सहायक पंजीयन एवं संस्थाएं को आपत्ति दर्ज कराई है और इसे भंग करने का आवेदन दिया है।
यह भी पढ़िए: 10 लाख के 35 मोबाइल बरामद