भेल झांसी ।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) की झांसी इकाई ने ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत वंदे भारत सेमी-हाई-स्पीड स्लीपर ट्रेन परियोजना के लिए ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति प्रारंभ कर दी है। यह परियोजना टीआरएसएल के साथ बीएचईएल के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम द्वारा क्रियान्वित की जा रही है। इस अवसर पर झांसी इकाई में आयोजित फ्लैग-ऑफ समारोह में बीएचईएल की निदेशक (औद्योगिक प्रणाली एवं उत्पाद) सुश्री बानी वर्मा तथा निदेशक (इंजीनियरिंग, अनुसंधान एवं विकास) एसएम रामनाथन ने वर्चुअल माध्यम से, जबकि कार्यपालक निदेशक रिज़वान फैसल सिद्दीकी ने प्रत्यक्ष रूप से वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मर के पहले सेट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मर वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की अंतिम असेंबली के लिए कोलकाता भेजे जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि यह सेमी-हाई-स्पीड प्रोपल्शन सेगमेंट में बीएचईएल के रणनीतिक प्रवेश को दर्शाता है।
Read Also: श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, कोलार रोड में मकर संक्रांति, पोंगल व लोहड़ी धूमधाम से मनाई गई
गौरतलब है कि बीएचईएल-टीआरएसएल संयुक्त कंसोर्टियम को भारतीय रेलवे से 80 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट का कार्यादेश प्राप्त हुआ है, जिसके तहत 2670 केवीए क्षमता के कुल 320 ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मर बीएचईएल की झांसी इकाई द्वारा निर्मित और आपूर्ति किए जाएंगे। यह बीएचईएल द्वारा निर्मित पहला एस्टर ऑयल से भरा तथा अब तक का सबसे उच्च रेटिंग वाला मॉड्यूलर ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मर है, जिसकी टाइप टेस्टिंग (शॉर्ट सर्किट टेस्ट सहित) सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है और इसका निरीक्षण जीआईएसए द्वारा भी किया गया है। इस मौके पर बीएचईएल के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन/एसोसिएशन प्रतिनिधि एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
