भेल भोपाल।
भोपाल तमिल संगम द्वारा तमिल भाषा एवं संस्कृति के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से भव्य पोंगल समारोह–2026 का आयोजन किया जा रहा है। यह समारोह सुबह 11:30 बजे से कैरियर कॉलेज ऑडिटोरियम, बीएचईएल, भोपाल में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल होंगे। वहीं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। भोपाल तमिल संगम अध्यक्ष पी. राजू एवं महासचिव ए. स्वामीदुराई ने बताया कि संगम का उद्देश्य प्रवासी तमिल समुदाय विशेषकर युवा पीढ़ी में तमिल भाषा, संस्कृति और परंपराओं के प्रति जागरूकता एवं रुचि विकसित करना है।
Read Also: महंगाई भत्ते से वंचित होने पर जताया आक्रोश कर्मचारियों का प्रदर्शन
पोंगल और चिथिराई जैसे पारंपरिक त्योहारों का आयोजन कर तथा बच्चों के लिए तमिल भाषा की कक्षाएं संचालित कर संगम घर से दूर रह रहे लोगों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने का कार्य करता है। समारोह में पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ तमिल संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। भोपाल तमिल संगम ने तमिल समाज सहित शहरवासियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
