भेल भोपाल
भारतीय मजदूर संघ के 70वें वर्ष की कार्ययोजना अनुरूप मध्य प्रदेश इकाई द्वारा सभी कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन किया गया। 23 जुलाई 2025 को प्रदेश कार्यालय ठेंगडी भवन भोपाल में 70 वें वर्ष के कार्यक्रमों का समापन समारोह का आयोजन किया, जिसमें दिल्ली में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूजनीय सरसंघचालक श्री मोहन जी भागवत का प्रबोधन श्रवण करने हेतु सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी मप्र के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश संगठन हितानंद शर्मा, क्षेत्रीय विधायक भगवान दास सबनानी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्य भारत प्रान्त के प्रांत सहकार्यवाह सन्तोष मीणा, प्रान्त सेवा प्रमुख विक्रम सिंह, प्रवासी आयोग के पूर्व सदस्य विनोद रिछारिया, बीएमएस के प्रदेश मंत्री राजन नायर, प्रदेश मीडिया प्रभारी कमलेश नगपुरे, जिला मंत्री रघुराज सिंह दांगी सहित भोपाल जिले के सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़िए: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मियों को वेतन न मिलने पर पहुंचे श्रमिक नेता भेल भोपाल।