भोपाल।
गुरुवार को भेल ट्रेड यूनियन सयुंक्त मोर्चा बीएचईएल,भोपाल का एक प्रतिनिधिमंडल प्रशासनिक भवन में एसए टू ईडी मनीष अग्रवाल से ईडी सचिवालय में मिला एवं उनके माध्यम से कार्यपालक निदेशक एसएम रामानाथन को शिफ्ट परिवर्तन एवं स्टॉफ कैंटिन को शुरू करने हेतु ज्ञापन सौपां गया।
बाद में प्रतिनिधिमंडल द्वारा जीएम एचआर बीके सिंह एवं एजीएम एचआर आरिफ सिद्दीकी को भी शिफ्ट परिवर्तन एवं स्टॉफ कैंटिन को शुरू करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में एचएमएस यूनियन के हेमंत सिंह एवं मनोज दीक्षित ऐबू यूनियन के रामनारायण गिरी व विशाल वाणी शामिल हुए।