भोपाल।
बीएचईएल 2014 बैच के कर्मचारियों द्वारा नव वर्ष के अवसर पर मिलन समारोह का आयोजन लगातार दूसरे वर्ष किया गया। यह समारोह रायसेन रोड स्थित आचमन रेस्टोरेंट के हरे-भरे उद्यान में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में बीएचईएल 2014 बैच के कर्मचारियों ने अपने परिवार के साथ सहभागिता की। समारोह का आयोजन अध्यक्ष वीरेंद्र रघुवंशी, उपाध्यक्ष आनंद शुक्ला, सचिव प्रशांत ठाते, कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह पाल एवं समिति के अन्य सदस्यों के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों और बड़ों के लिए विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिससे उपस्थित परिवारों ने भरपूर आनंद लिया।
Read Also: श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, कोलार रोड में मकर संक्रांति, पोंगल व लोहड़ी धूमधाम से मनाई गई
मिलन समारोह में शामिल सभी सदस्यों और प्रतिभागियों को उपहार स्वरूप फास्ट्रेक की घड़ी भेंट की गई, जिसे पाकर परिवारजन उत्साहित नजर आए। इसके साथ ही सभी के लिए सामूहिक भोज की भी व्यवस्था की गई। यह आयोजन आपसी मेलजोल, सौहार्द और खुशियों के पलों को साझा करने का माध्यम बना और सभी के लिए यादगार एवं आनंददायक रहा।
