नवरात्रि के पावन अवसर पर विदिशा रोड स्थित झुग्गी बस्ती में एक अनोखा और प्रेरणादायी आयोजन किया गया। यह आयोजन सिर्फ भंडारे तक सीमित नहीं रहा, बल्कि समाज के उपेक्षित वर्ग को सम्मान और अपनत्व का संदेश देने वाला मानवीय प्रयास साबित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माता रानी की महाआरती से हुआ, जिसमें बस्ती के सभी परिवार पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ शामिल हुए। इसके बाद सामूहिक भोजन (भंडारा) ने इस आयोजन को सच्ची मानव सेवा का रूप दे दिया।
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी दीपक दुबे, पत्रकार आशीष शर्मा और पत्रकार रत्नेश नामदेव ने कन्याओं का पूजन कर उन्हें चुनरी ओढ़ाई और आशीर्वाद लिया वहीं वरिष्ठ समाज सेवी दीपक दुबे ने। अपने संबोधन में उन्होंने कहा—
“जब समाज के वंचित हिस्सों तक ऐसे आयोजन पहुँचते हैं तो वहाँ नई उम्मीद और रोशनी जगती है। भेदभाव मिटाकर साथ बैठना और भोजन करना ही सच्ची मानवता का आधार है।”
कार्यक्रम में नितेश धाकड़ द्वारा झुग्गी बस्ती में शुरू की गई निःशुल्क कोचिंग क्लास भी चर्चा का केंद्र रही। यह पहल उन बच्चों के लिए नई राह खोलेगी जो शिक्षा से अब तक वंचित थे।
यह भी पढ़िए: भेल की थ्रिफ्ट सोसायटी का विवाद सीटू यूनियन तक पहुंचा, दो पदाधिकारियों ने दिए इस्तीफे
इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने आयोजन को और भी विशेष बना दिया।