भोपाल।
शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडरों से अवैध रूप से ऑटो में गैस री-फिलिंग करने का मामला सामने आया है। सूचना के आधार पर पुलिस और संबंधित विभाग की टीम ने मौके पर कार्रवाई कर अवैध गैस री-फिलिंग करते हुए कुछ लोगों को पकड़ा है।
कार्रवाई के दौरान मौके से घरेलू गैस सिलेंडर, गैस भरने के उपकरण और ऑटो जब्त किए गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी घरेलू गैस सिलेंडरों से ऑटो में गैस भरकर उसे व्यवसायिक उपयोग में ला रहे थे, जो कि नियमों के विरुद्ध और अत्यंत खतरनाक है। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की गतिविधि से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था।
मामले में आवश्यक धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। साथ ही गैस एजेंसी और सप्लाई से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी इस प्रकार की अवैध गैस री-फिलिंग या गैस के दुरुपयोग की जानकारी मिले तो तुरंत संबंधित विभाग या पुलिस को सूचित करें।
