भोपाल।
मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर से पूर्व रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, पटेल नगर में रविवार को श्रद्धा एवं सेवा भाव के साथ सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “आइए मिलकर अपने मंदिर को संवारें” संदेश के साथ आयोजित इस सेवा अभियान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्वेच्छा से सहभागिता की। श्रमदान का मुख्य उद्देश्य मंदिर परिसर को स्वच्छ, सुंदर एवं सुव्यवस्थित बनाना रहा, जिससे दर्शनार्थियों को पवित्र एवं दिव्य वातावरण प्राप्त हो सके। इस दौरान भक्तों ने मंदिर परिसर, प्रांगण एवं दीवारों की साफ-सफाई की। साथ ही सभी देवी-देवताओं का विधिवत कुनकुने जल से अभिषेक कर नवीन वस्त्र अर्पित किए गए।
संपूर्ण सेवा कार्य धार्मिक विधि-विधान एवं श्रद्धा भाव के साथ संपन्न हुआ। श्री श्री 1008 श्री दादाजी गुरुदेव चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह श्रमदान कार्यक्रम रविवार को दोपहर 12 बजे से सायं 4:30 बजे तक आयोजित किया गया। ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं, परिवारजनों एवं मित्रों से आगामी श्रमदान कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर मंदिर सेवा में सहभागी बनने का आह्वान किया है। ट्रस्ट का कहना है कि सामूहिक सहभागिता से मंदिर परिसर निरंतर अधिक स्वच्छ, सुंदर एवं दिव्य स्वरूप ग्रहण कर रहा है। श्रमदान केवल सामाजिक दायित्व ही नहीं, बल्कि एक श्रेष्ठ आध्यात्मिक साधना भी है, जिससे श्रद्धा और संस्कारों की अनुभूति होती है।
