भोपाल ।
भोपाल के कुख्यात ईरानी डेरे का प्रमुख राजू ईरानी पुलिस पूछताछ में लगातार चौंकाने वाले खुलासे कर रहा है। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह अधिकांश आपराधिक वारदातें भोपाल के बाहर अंजाम देता था और फरारी के दौरान नर्मदापुरम, सूरत और मुंबई में छिपकर रहा करता था। हालांकि उसने यह भी दावा किया है कि वर्ष 2017 के बाद उसने किसी भी प्रकार की लूट या ठगी की वारदात नहीं की। राजू ईरानी ने पुलिस को बताया कि डेरे में रहने वाले कुछ परिवारों से उसका लंबे समय से विवाद चल रहा है, जिसके चलते उसका नाम कई मामलों में झूठे तौर पर दर्ज कराया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी स्वयं को निर्दोष साबित करने के लिए गुमराह करने वाली कहानियां गढ़ रहा है।
पुलिस के अनुसार, राजू बेहद शातिर अपराधी है और पूछताछ से बचने के लिए भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। निशातपुरा थाना प्रभारी मनोज पटवा के मुताबिक, आरोपी से डोजियर भरवाया गया है, जिसमें उसके परिवार के सदस्यों और करीबी रिश्तेदारों की विस्तृत जानकारी दर्ज की गई है। साथ ही फरारी के दौरान उसकी मदद करने वालों की जानकारी भी जुटाई जा रही है, ताकि अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जा सके। ट्रेन से सूरत पहुंचा था राजू ईरानी पूछताछ में राजू ईरानी ने बताया कि वह ट्रेन के जरिए सूरत पहुंचा था। पकड़े जाने से बचने के लिए उसने अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ दिया था।
चूंकि सूरत में उसका ससुराल है, इसलिए वहां उसे आसानी से पनाह मिल गई थी। उल्लेखनीय है कि राजू ईरानी को सूरत पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जानवर पालने का शौकीन, फार्महाउस में रखे लड़ाकू जानवर राजू ईरानी जानवर पालने का शौकीन बताया जा रहा है। उसके फार्महाउस में लड़ाकू मुर्गे, मेंढ़े और घोड़े पाले गए हैं। उसके पालतू मेंढ़े और मुर्गे कई प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा ले चुके हैं। पुलिस के अनुसार, राजू ईरानी 17 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर है। साथ ही जांच में यह भी सामने आया है कि वह भोपाल में ही करीब छह गैंग संचालित कर रहा था, जिनकी गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है।
