17.4 C
London
Thursday, July 10, 2025
Homeभोपाल'मां को अटैक पड़ा तो पिंकी गांव गई है', फ्रिज में छिपा...

‘मां को अटैक पड़ा तो पिंकी गांव गई है’, फ्रिज में छिपा दी थी लाश, 10 माह बाद बदबू ने उगला सच

Published on

देवास ,

मध्य प्रदेश के देवास शहर में एक घर से फ्रिज के अंदर एक महिला का सड़ा-गला शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस की पड़ताल में मृतका की पहचान 30 साल की प्रतिभा उर्फ पिंकी प्रजापति के तौर पर हुई. लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही प्रतिभा ने शादी का दबाव बनाया तो उसके पार्टनर संजय पाटीदार ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. संजय ने अपने दोस्त विनोद के साथ मिलकर प्रतिभा का गला घोंटा और लाश को चालू फ्रिज के अंदर छिपा दिया. 10 महीने बाद बदबू आने पर इसका खुलासा हुआ.

देवास एसपी पुनीत गहलोद के मुताबिक, बैंक नोट प्रेस पुलिस थाना इलाके की वृंदावन धाम कॉलोनी के मकान नंबर-128 का यह घटनाक्रम है. घर का मालिक धीरेंद्र श्रीवास्तव है, जो इंदौर में रहता है.

दरअसल, धीरेंद्र श्रीवास्तव के घर में उज्जैन के मौलाना गांव का संजय पाटीदार अपनी लिव-इन पार्टनर प्रतिभा उर्फ पिंकी प्रजापति के साथ जुलाई 2023 से रह रहा था. जून 2024 में संजय ने मकान खाली कर दिया, लेकिन घर के दो कमरे खाली नहीं किए. मकान मालिक को बोल दिया कि कुछ सामान रखा है, बाद में आकर ले जाऊंगा. इसका किराया वह इंदौर में रहने वाले मकान मालिक को ऑनलाइन ही ट्रांसफर कर रहा था.

किराएदार संजय पाटीदार कभी-कभार मकान पर आता-जाता था. हाल ही में, मकान मालिक ने घर ने एक नया किराएदार बलवीर सिंह रख दिया. नए किराएदार ने मकान मालिक से घर के बंद दो कमरों का ताला खोलने को कहा. मकान मालिक ने किराएदार को घर का यह हिस्सा दिखाया, लेकिन फिर इसे फिर से बंद कर दिया, क्योंकि पाटीदार का फ्रिज समेत सामान अंदर रखा था. साथ ही साथ बाहर नकलते हुए कमरों की बिजली भी बंद कर दी.

पुलिस इंस्पेक्टर अमित सोलंकी ने बताया, घटना तब सामने आई जब बिजली बंद होने के बाद फ्रिज ने काम करना बंद कर दिया और घर के उस हिस्से से बदबू आने लगी. इसके बाद नया किराएदार और पड़ोसी भी विचलित हो उठे और मकान मालिक को इंदौर से बुलाया गया. वहीं, फ्रिज खोलकर देखा तो उसमें महिला की लाश मिली. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतक महिला की उम्र 30 के आसपास है. पुलिस ने संदेह जताया कि इस हत्याकांड को अंजाम जून 2024 में की गई होगी.

हैरानी की बात यह है कि नया किरादार बलवीर सिंह 5 महीने से इसी मकान के अन्य कमरों और हॉल में रह रहा था. जगह कम पड़ने पर ही उसने मकान मालिक से बंद पड़े दो कमरों को खोलने का आग्रह किया था.

पड़ोसियों को बताया कि मायके गई है प्रतिभा
वृंदावन धाम कॉलोनी में संजय पाटीदार और प्रतिभा एक पति-पत्नी की तरह ही रहते थे. जनवरी 2024 में ही दोनों ने कॉलोनी के मंदिर में भंडारे का आयोजन करवाया था. इसी बीच, मार्च में प्रतिभा दिखाई नहीं दी तो पड़ोसियों ने संजय से जानकारी ली. इस पर संजय ने बताया कि प्रतिभा की मां को हार्ट अटैक आया है, इसलिए वह अपने मायके चली गई है. अब हम यह मकान खाली करके जा रहे हैं.

पांच साल से साथ थे संजय और प्रतिभा
एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि प्रतिभा उर्फ पिंकी संजय पाटीदार के साथ पिछले पांच साल से किराए के घर में रह रही थी. जबकि पाटीदार पहले से शादीशुदा था. उज्जैन में उसकी पत्नी और बेटी रहती हैं. बेटी की आने वाले फरवरी माह में शादी होने जा रही है. वहीं, तीन साल तक प्रतिभा को उज्जैन में रखने के बाद दो साल पहले संजय उसे देवास लेकर आया था. जनवरी 2024 से प्रतिभा ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया, इससे परेशान होकर उसने प्रतिभा की हत्या कर दी.

दोस्त विनोद के संग प्रतिभा को उतारा मौत के घाट
आरोपी संजय पाटीदार ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने इंगोरिया के ही रहने वाले अपने दोस्त विनोद दवे के साथ अपनी लिव इन पार्टनर प्रतिभा की हत्या की प्लानिंग की. मार्च 2024 में प्रतिभा का गला घोंटा और लाश को फ्रिज में डाल दिया. फ्रिज को कपड़े से बांधकर ढंक दिया और सामान को जमाकर कमरे को लॉक कर दिया.

विनोद राजस्थान की जेल में है बंद
पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी संजय पाटीदार का दोस्त विनोद दवे पर राजस्थान के टोंक में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था, जिस मामले में वह अभी राजस्थान की जेल में बंद है. वहां की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. वहीं, संजय को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. ज्बकि मृतक महिला के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस पड़ताल कर रही है.

Latest articles

जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान

भेल भोपालजूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब...

बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण

हरिद्वार।बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड बीएचईएल...

एजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया

भेल भोपालएजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया,भेल के अपर महाप्रबंधक प्रशांत पाठक...

More like this

MP PHQ Transfer Orders:मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग का बड़ा फेरबदल 9 पुलिस इंस्पेक्टर EOW और लोकायुक्त में प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए

MP PHQ Transfer Orders: मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को प्रशासनिक आदेश जारी करते...

स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी, भेल ठेका श्रमिकों को नहीं मिल रहा न्यूनतम वेतन

भोपाल.स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है।...