11 C
London
Saturday, October 25, 2025
HomeUncategorizedमदर डेयरी के बाद अब अमूल ने भी बढ़ाए दूध के दाम,...

मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने भी बढ़ाए दूध के दाम, जानें कितनी की बढ़ोतरी

Published on

नई दिल्‍ली:

मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने भी अपने दूध के दाम बढ़ा द‍िए हैं। कंपनी ने बुधवार को कीमतों में इजाफे की घोषणा की। यह बढ़ोतरी कल यानी 1 मई, 2025 से लागू होगी। अमूल ने अलग-अलग तरह के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी का कारण उत्पादन लागत में वृद्धि, जैसे कि पशु आहार की लागत बढ़ना बताया गया है। यह लगातार दूसरी बड़ी डेयरी कंपनी है जिसने दूध के दाम बढ़ाए हैं। इससे आम आदमी पर बोझ और बढ़ जाएगा। मदर डेयरी ने भी बीते दिन कीमतों में इजाफा किया था।

अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। 1 मई 2025 से इसका दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा। बुधवार को अमूल ने यह घोषणा की। यह बढ़ोतरी सभी प्रकार के दूध पर लागू होगी। 500ml के पैक पर 1 रुपये की बढ़ोतरी होगी। अमूल भारत का सबसे बड़ा डेयरी ब्रांड है। कंपनी की ओर से दामों में बदलाव के बाद ग्राहकों को अब दूध के लिए ज्‍यादा पैसे देने होंगे।

बदलाव सभी तरह के दूध पर लागू
यह बदलाव अमूल के लगभग सभी प्रकार के दूध पर हुआ है। कंपनी ने कहा है, ‘अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय मजा, अमूल ताजा और अमूल काउ मिल्क की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।’ इसका मतलब है कि अब आपको अमूल का दूध खरीदने के लिए थोड़ा ज्यादा पैसा देना होगा।

इसके पहले मदर डेयरी ने बढ़ाए थे दाम
इसके पहले मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए थे। कंपनी ने यह फैसला दूध खरीदने की लागत बढ़ने के कारण लिया था। मदर डेयरी ने भी दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर तक इजाफा किया है। यह बदलाव 30 अप्रैल, 2025 से लागू हो गया है। गर्मी और लू के कारण दूध का उत्पादन कम हो गया है। इसलिए किसानों से दूध खरीदने के दाम बढ़ गए हैं। मदर डेयरी का कहना है कि उसने किसानों और ग्राहकों दोनों का ध्यान रखा है।

Latest articles

सीआईएसएफ ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, नई दिल्ली में भव्य स्मृति समारोह

नई दिल्ली l केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान...

रोहित शर्मा की शतकीय पारी से भारत की जीत

नई दिल्ली।रोहित शर्मा की शानदार सेंचुरी और विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ पारी की...

भेल भोपाल आरआर की बैठक मे डेथ रिलीफ फंड पर चर्चा

भोपालशनिवार को डेथ रिलीफ फंड के अमाउंट को बढ़ाने के संबंध में आईआर में...

More like this

Odisha cyclone alert:ओडिशा पर मंडराया ‘चक्रवात’ का खतरा! 27 अक्टूबर तक भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, सरकार ने युद्धस्तर पर की ये...

Odisha cyclone alert:बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की गतिविधियां सक्रिय होने से ओडिशा...

दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 16 मासूम बच्चों की मौतों को लेकर सरकार पर किया तीखा प्रहार

दिल्ली।बुधवार को दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहरीले कफ...