18.5 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeराज्यED ने किया अरेस्‍ट तो मीड‍िया से बोले पार्थ चटर्जी- दीदी का...

ED ने किया अरेस्‍ट तो मीड‍िया से बोले पार्थ चटर्जी- दीदी का फोन नॉट र‍िचेबल है

Published on

कोलकाता

पश्चिम बंगाल के वाणिज्य और उद्योग मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी शनिवार सुबह गिरफ्तारी के बाद से पार्टी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बात नहीं कराए जाने से खफा हैं। पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग भर्ती अनियमितता घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने चटर्जी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद चटर्जी को नियमित मेड‍िकल जांच के लिए कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके जोका में केंद्र सरकार के ईएसआई अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल से बाहर आते समय चटर्जी ने पहली बार मीडिया से बात की और ममता बनर्जी से संपर्क करने में असमर्थता पर चिंता जताई।

पार्थ चटर्जी ने कहा क‍ि मुझे नहीं पता कि वे मुझे कहां ले जा रहे हैं। मैं अभी तक अपनी सर्वोच्च नेता ममता बनर्जी से संपर्क करने में असमर्थ हूं। चटर्जी को शनिवार देर शाम कोलकाता के सिटी कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी अधिकारियों ने कहा कि वे आगे की पूछताछ के लिए उनकी हिरासत की मांग करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह साफ है कि चटर्जी के विश्वासपात्र और करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के आवास से जब्त की गई बड़ी नकदी डब्ल्यूबीएसएससी भर्ती अनियमितता घोटाले से संबंधित थी।

पैसों के ल‍िफाफे पर थी बंगाल शिक्षा विभाग की मुहर
ईडी के एक अधिकारी ने कहा क‍ि 500 रुपये और 2000 रुपये के ये नोट अलग-अलग लिफाफों में रखे गए थे और इन पर राज्य के शिक्षा विभाग की मुहर थी। इन लिफाफों को फिर से तीन अलग-अलग बोरियों में लोड किया गया था, जिन्हें अर्पिता मुखर्जी के डायमंड पार्क स्थित घर में एक अलमारी में ताला और चाबी के नीचे रखा गया था। उन्होंने आगे कहा कि यदि जरूरी हुआ तो ईडी चटर्जी को ट्रांजिट रिमांड में कोलकाता के बाहर कहीं भी ले जाने के लिए आवेदन कर सकता है, विशेष रूप से, नई दिल्ली में सुचारु पूछताछ के उद्देश्य से।

ईडी ने नहीं सौंपे गिरफ्तारी से संबंधित दस्तावेज
चटर्जी के वकील अनिंद्य राउत ने मीडियाकर्मियों को बताया कि हालांकि ईडी के अधिकारियों ने उन्हें शुक्रवार देर रात बताया था कि चटर्जी को शनिवार की सुबह हिरासत में ले लिया जाएगा, लेकिन उन्होंने अभी तक गिरफ्तारी से संबंधित दस्तावेज नहीं सौंपे हैं। उन्होंने कहा क‍ि उन्हें अदालत में पेश होने दें और फिर हम उचित कानूनी कदम उठाएंगे।

शिक्षा मंत्री चटर्जी की गिरफ्तारी से खुश कौन
इस बीच, डब्ल्यूबीएसएससी भर्ती प्रक्रिया में वंचित उम्मीदवार, जो लगभग एक साल से अधिक समय से रिले आंदोलन में लगे हुए थे, ने इस घटनाक्रम पर संतोष प्रकट किया। उनके अनुसार, वे राज्य के तत्कालीन शिक्षा मंत्री चटर्जी की गिरफ्तारी से खुश हैं और चाहते हैं कि अब नई भर्ती प्रक्रिया शुरू हो, जिसमें केवल योग्य व्यक्तियों को ही नियुक्ति की जाए।

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या

सतना में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज...