14.9 C
London
Wednesday, August 27, 2025
Homeग्लैमर'लाल सिंह चड्ढा' के बायकॉट पर बिफरीं मोना सिंह, कहा- आमिर खान...

‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट पर बिफरीं मोना सिंह, कहा- आमिर खान ने ऐसा कर दिया?

Published on

आमिर खान की हाल ही रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट की मांग थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के वक्त से ही सोशल मीडिया पर कुछ लोग आमिर और उनकी फिल्म के खिलाफ खड़े हो गए थे। इस बायकॉट की मांग का असर ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बिजनस पर भी पड़ा है। आमिर खान और करीना कपूर खान तक लोगों से रिक्वेस्ट कर चुके हैं कि उनकी फिल्म को बायकॉट न किया जाए और हर कोई देखे। लेकिन बायकॉट की मांग के साथ-साथ जगह-जगह ‘लाल सिंह चड्ढा’ का विरोध भी किया जाने लगा है। इस पूरे बवाल पर अब एक्ट्रेस मोना सिंह ने रिएक्ट किया है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान की मां का रोल निभाने वालीं मोना सिंह ने उन लोगों की मंशा पर सवाल उठाए हैं, जो फिल्म को बायकॉट करने पर तुले हैं।

Laal Singh Chaddha फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म की रिलीज से कई दिन पहले ही ट्विटर पर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड करने लगा था। लोग Aamir Khan द्वारा अतीत में दिए गए कुछ बयानों को लेकर खफा थे। इसी वजह से वो फिल्म का बहिष्कार करने की मांग कर रहे थे। लेकिन Mona Singh इससे बेहद खफा हैं। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिर यह बायकॉट ट्रेंड इस तरह कैसे ज़ोर पकड़ रहा है? मोना सिंह को इस बात से बहुत धक्का लगा कि जो आदमी 30 साल से लोगों को एंटरटेन कर रहा है, लोग उसी के खिलाफ बायकॉट का झंडा लेकर खड़े हो गए।

बायकॉट से दुखी मोना बोलीं- आमिर ये डिजर्व नहीं करते
‘इंडियाटुडे’ से बातचीत में मोना सिंह ने कहा, ‘मैं बहुत दुखी थी। मतलब आमिर खान ने ऐसा क्या किया है जो वह यह डिजर्व करते हैं? वह पिछले 30 साल से हमें एंटरटेन कर रहे हैं। लेकिन मुझे पूरा विश्वास था कि बायकॉट करने वाले जैसे ही देखेंगे कि फिल्म हर भारतीय को पसंद आ रही है तो वो तुरंत आ जाएंगे।’

मोना सिंह को भी इस बात के लिए काफी ट्रोल किया गया है कि वह उम्र में आमिर से काफी छोटी है और बावजूद इसके उनकी मां का रोल कर रही हैं। इस पर मोना ने पलटवार करते हुए जवाब दिया था कि वह फिल्म में आमिर नहीं बल्कि लाल की मां के रोल में हैं। आमिर खान ने भी मोना सिंह का बचाव किया था।

Latest articles

Eye Exercises:आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए 3 आसान एक्सरसाइज़, आज ही करें और पाएं फायदा!

Eye Exercises: आजकल, बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी का स्क्रीन टाइम बहुत...

Donald Trump Tariff: निर्यात पर ₹48 बिलियन से अधिक का संकट, जानें किन उद्योगों पर पड़ेगा असर

Donald Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाया गया अतिरिक्त 25% टैरिफ भारत में आज से...

अंतरराष्ट्रीय—राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित

भेल भोपाल।अंतरराष्ट्रीय—राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित,न्यू काव्य दर्शन फाउंडेशन द्वारा...

कॉरपोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र आदित्य का समर ओलंपिक खेल लॉस एंजिलिस के लिए चयन

भेल भोपाल।कॉरपोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र आदित्य का समर ओलंपिक खेल लॉस एंजिलिस...

More like this