15.9 C
London
Thursday, November 13, 2025
Homeखेलपुर्तगाल का सपना तोड़ मोरक्को ने रचा इतिहास, महान रोनाल्डो के करियर...

पुर्तगाल का सपना तोड़ मोरक्को ने रचा इतिहास, महान रोनाल्डो के करियर पर लगा सबसे बड़ा दाग

Published on

दोहा

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में पुर्तगाल का सफर समाप्त हो गया है। इसके साथ ही टीम के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी टूट गया। टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल में मोरक्को ने बड़ा उलटफेर करते हुए पुर्तगाल को 1-0 से हराया। पुर्तगाल को अभी भी अपने पहले वर्ल्ड कप खिताब का इंतजार है। अभी तक टीम ने एक बार भी फाइनल में जगह नहीं बनाई है। वहीं मोरक्को फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाला पहला अफ्रीकी देश बन गया है।

Trulli

नेसरी ने किया एकमात्र गोल
मुकाबले का एकमात्र गोल मोरक्को के युसुफ एन-नेसरी ने किया। उन्होंने पहले हाफ में गोल कर अपनी टीम को आगे कर दिया। 42वें मिनट में युसुफ ने याहिया अत्तियात अल्लाह के पास को गोल-पोस्ट में डालकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई, जो अंत तक कायम रही। पुर्तगाल ने इसके बाद लगातार अटैक किये लेकिन गोल नहीं कर पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

रोनाल्डो को स्टार्टिंग इलेवन में जगह नहीं
पुर्तगाल के स्टार्टिंग इलेवन में लगातार दूसरे मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को जगह नहीं मिली। वह 50वें मिनट पर मैदान में उतरे। 90वें मिनट में उनके पास गोल करने का मौका था लेकिन गोलकीपर ने शानदार बचाव किया। इस मैच के लिए मैदान पर उतरते ही रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने के पुरुष वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। यह उनका 196वां मुकाबला था। कुवैत के बदर अल-मुतावा ने भी इतने ही मैच खेले हैं।

रोनाल्डो के करियर पर दाग
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के करियर पर बड़ा दाग लग गया है। इंटरनेशनल पुरुष फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले रोनाल्डो का यह 5वां वर्ल्ड कप था। लेकिन वह एक बार भी खिताब नहीं जीत सके। वह फरवरी में 38 साल के हो जाएंगे। ऐसे में अगला वर्ल्ड कप खेलने उनके लिए नामुकिन है।

Latest articles

न्यायोत्सव उत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2025

भोपाल ।राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर 14 नवंबर को बाइक रैली एवं विधिक जागरूकता...

सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ होगा भोजपाल मेले का शुभारंभ

भेल भोपाल।राजा भोज की स्मृति में राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर मध्य प्रदेश...

एनआरआई कॉलेज में धूमधाम से निकली वेंकटेंश बालाजी की बारात

भोपाल ।रायसेन रोड सज्जन सिंह नगर स्थित एनआरआई संस्थान में लक्ष्मी पद्मावती वेंकटेंश बालाजी हनुमान...

भेल ऑफिसर्स क्लब, भोपाल में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ

भेल भोपालभेल ऑफिसर्स क्लब में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का  (विंटर एडिशन 2025)” का शुभारंभ...

More like this