16.2 C
London
Sunday, September 14, 2025
Homeधर्मधर्मयुद्ध का समय... प्रेमानंद महराज ने संभल के DM को 'महाभारत' वाला...

धर्मयुद्ध का समय… प्रेमानंद महराज ने संभल के DM को ‘महाभारत’ वाला क्या गुरु मंत्र दिया?

Published on

उत्तर प्रदेश के संभल में प्राचीन स्मारकों को संरक्षित करने और पौराणिक काल के तीर्थों को पुनर्जीवित करने की मुहिम को लेकर चर्चा में आए जिलाधिकारी (DM) डॉ राजेंद्र पेंसिया का वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के दरबार में हाजिरी लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. डीएम को संत ने कर्तव्य का पाठ पढ़ाया. साथ ही निर्भीक और निष्पक्ष होकर प्रशासनिक कर्तव्यों के निर्वहन करने का मंत्र भी दिया.

दरअसल, बीते 14 दिसंबर को संभल के खग्गू सराय इलाके में मुस्लिम आबादी के बीचो-बीच स्थित कार्तिकेय महादेव मंदिर के डीएम संभल डॉ राजेंद्र पेंसिया और एसपी केके बिश्नोई ने कपाट खुलवाए थे. संभल में 46 साल बाद मंदिर के कपाट खुलने की चर्चा देशभर में होने लगी है. लेकिन कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट खुलवाने के साथ ही संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने संभल के 68 तीर्थों और 19 प्राचीन कूपों को खोजने की भी बड़ी मुहिम शुरू कर दी और अभी तक लगभग 30 से ज्यादा तीर्थ मिल भी चुके हैं और मुहिम लगातार जारी है.

इसी बीच, संभल के डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया का वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के दरबार में हाजिरी लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिलाधिकारी पहले संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन करते हैं और फिर प्रेमानंद महाराज संभल जिले के डीएम राजेंद्र पेंसिया को कर्तव्य का पाठ पढ़ाते हैं

डीएम संभल राजेंद्र पेंसिया ‘एकांतिक वार्तालाप’ में पहुंचते हैं तो शिष्य सबसे पहले डीएम संभल का परिचय संत प्रेमानंद महाराज को देते हैं. इसके बाद संत प्रेमानंद महाराज कहते हैं, ”भगवान की कृपा से ही हर सेवा मिलती है, तो जब भगवत कृपा से यह सेवा मिली है तो इसका निर्वहन करते रहना है. भले ही प्रलोभन से कोई प्रभावित करे, भयभीत नहीं होना है. अपने अधिकार अनुसार राष्ट्र की सेवा करो. भगवान का स्मरण करते हुए ही जीवन व्यतीत करो, क्योंकि जीवन का लक्ष्य भगवान की प्राप्ति है. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमें भजन करने और आपको जिला संभालने का मौका मिला है, तो सेवाएं भले ही अलग-अलग हैं, लेकिन इनाम दोनों को एक ही मिलेगा. आपको जिलाधिकारी का पद मिला है तो अगर ईमानदारी से और सत्य भाव से नाम जपते हैं, तो आप एक महात्मा हैं, जो महात्मा की गति होगी, वही आपकी भी गति होगी.”

प्रेमानंद महाराज ने सीनियर आईएएस डॉ राजेंद्र पेंसिया को गीता के अर्जुन का उदाहरण देते हुए कहा, ”अर्जुन कहते हैं कि संन्यास लेकर भगवान का भजन करूंगा. लेकिन भगवान उनसे मना करते हैं और कहते हैं कि इस समय धर्मयुद्ध कर्तव्य है. तो आप अपने कर्तव्य का पालन करते हुए और नाम का जाप करते हुए केवल यह देखिए कि आपसे अपने कर्तव्य में गलती नहीं होनी चाहिए. जैसे कि हम अपने भजन में गलती नहीं होने देंगे.

क्योंकि आपका जो पद है, उसमें बस प्रलोभन से कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए, तो वही भगवान की आराधना बन जाएगी और देश की सेवा भी हो ही जाएगी. इसे आप एक उत्तम अधिकारी भी माने जाएंगे और भगवान की सेवा भी मानी जाएगी. अगर भगवान की सेवा बन जाए तो मनुष्य जीवन की सार्थकता है. इसलिए खूब आनंदपूर्वक रहिए और कोई व्यसन नहीं कीजिए. कोई व्यसन तो नहीं करते हो?

इस पर डीएम ने संत प्रेमानंद महाराज से कहा, ”हम चाय का भी सेवन नहीं करते हैं और घर में कोई लहसुन प्याज भी नहीं खाता है.” जिस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि इसलिए ही आप साधु संत की शरण में आए हैं और भगवान की कृपा से ही यह संयोग प्राप्त होता है. संत प्रेमानंद महाराज ने डीएम से पूछा- ”आप भगवान का नाम उठते बैठते जप करते हैं या समय देकर?” जवाब में डीएम बोले- शाम को 8 बजे से 9:40 तक प्रतिदिन गीता का पाठ होता है और सुबह डेढ़ घंटे पूजा पाठ होता है.”

Latest articles

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भोपाल।बीएचईएल, भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के उपयोग”...

रुक्मणी विवाह की कथा

भोपाल lश्री सिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर आजाद नगर अयोध्या नगर बाय पास में श्री...

एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता

गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशनGIA हॉल में हुआ आयोजनगोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (GIA) ने QistonPe — एक...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

More like this

Pitru Paksha 2025 :आज है चतुर्थी श्राद्ध, जानें विधि और उपाय

Pitru Paksha 2025 :पितृ पक्ष पूर्वजों को याद करने और उनका आशीर्वाद पाने का...

Pitru Paksha 2025 : पूर्णिमा श्राद्ध से शुरू होगा पितृ पक्ष, इन अचूक उपायों से पितरों को करें प्रसन्न!

Pitru Paksha 2025: हिंदुओं में पितृ पक्ष का विशेष महत्व है. इस दौरान पितरों...

Sant Premanand News: संत प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करना चाहते हैं मुस्लिम युवक, लिखा भावुक पत्र

Sant Premanand News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के एक मुस्लिम युवक ने संत...