तेलंगाना: बाढ़ के पानी में बहा टीवी पत्रकार, तीन दिन बाद मिला शव

हैदराबाद

तेलंगाना के जगतियाल जिले में तीन दिन बाद एक पत्रकार का शव मिला है। दरअसल बाढ़ के पानी में कार के बह जाने के चलते टीवी पत्रकार लापता था, जिसका शव तीन दिन बाद मिला है। 48 घंटे से अधिक समय तक चले तलाशी अभियान के बाद, बचावकर्मियों ने शुक्रवार को एक तेलुगू समाचार चैनल एनटीवी के लिए काम करने वाले एक रिपोर्टर जमीरुद्दीन के शव को बरामद किया है। बचाव दल ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार को भी पानी से बाहर निकाला। वहीं टीवी पत्रकार का शव पेड़ में फंसा हुआ मिला पाया गया।

बाढ़ में फंसे मजदूरों को बचाने के बाद लौट रहे थे
मिली जानकारी के मुताबिक लापता पत्रकार की कार का पता गुरुवार को ही लगा लिया गया था, लेकिन बाढ़ के पानी के तेज बहाव के कारण बचावकर्मी उसे बाहर नहीं निकाल पाए थे। दरअसल 12 जुलाई की रात जमीरुद्दीन अपने दोस्त के साथ बोर्नापल्ली में एनडीआरएफ कर्मियों की मदद से गोदावरी बाढ़ के पानी में फंसे 9 मजदूरों को बचाने के बाद जगतियाल लौट रहे थे। इसी दौरान जब वे रास्ते में पड़ने वाले पुल को पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनकी कार सड़क से नीचे गिर गई और बाढ़ के तेज बहाव में बह गई थी। जिसके बाद से ही वे लापता थे।

About bheldn

Check Also

शिरडी में साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के 2 कर्मचारियों की हत्या, 1 घायल

शिरडी (महाराष्ट्र), महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के शिरडी में डकैती के इरादे से किए गए …