भेल भोपाल।
बीएचईएल भोपाल के हैल्पिंग हैण्ड्स वेलफेयर सोसायटी के टेक्निकल सेन्टर में भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में क्लब की अध्यक्षा संगीता रामनाथन द्वारा पूजा की गई। इसके उपरांत उन्होंने पौधरोपण कर सभी कर्मचारियों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में सेन्टर की उपाध्यक्ष अनुजा मजूमदार ने अध्यक्षा का स्वागत किया। इस दौरान सेन्टर की सचिव मनीषा शर्मा, कोषाध्यक्ष स्वाति बघेल एवं सभी सेंटर की उपाध्यक्ष एवं सदस्य भी उपस्थित थीं। इस अवसर पर लेडीज क्लब द्वारा संचालित मसाला, वाटिका, सिलाई कढ़ाई, स्किल डवलपमेंट एवं कामगार सेंटर में भी भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया।