भोपाल
सोमवार को बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल की जनभागीदारी समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता राजेश गुप्ता एसडीएम ने की । बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिए गए जिसमेें नवनिर्मित भवन की आंतरिक अधोसंरचना विकास ,बाटनीकल गार्डन ,विद्युत व्यवस्था, मल्टीपर्पज हाल,वाणिज्य में अध्यापन व्यवस्था, प्लेसमेंट सेल आदि थे । बैठक में सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह,अभिभावक प्रतिनिधि तेजसिंह,पूर्वछात्र प्रतिनिधि करतार सिंह नागर सहित अन्य सदस्यों ने भी उत्साह से सहभागिता की है ।