भेल कॉलेज में जनभागीदारी समिति की बैठक

भोपाल

सोमवार को बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल की जनभागीदारी समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता राजेश गुप्ता एसडीएम ने की । बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिए गए जिसमेें नवनिर्मित भवन की आंतरिक अधोसंरचना विकास ,बाटनीकल गार्डन ,विद्युत व्यवस्था, मल्टीपर्पज हाल,वाणिज्य में अध्यापन व्यवस्था, प्लेसमेंट सेल आदि थे । बैठक में सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह,अभिभावक प्रतिनिधि तेजसिंह,पूर्वछात्र प्रतिनिधि करतार सिंह नागर सहित अन्य सदस्यों ने भी उत्साह से सहभागिता की है ।

About bheldn

Check Also

सुरक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करते रहेंगे— ओरंगाबादकर

— दो सदस्यीय ऑडिटर दल ने स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण (एचएसई) संबंधी किया ऑडिट भेल …