बिदाई समारोह का आयोजन

भोपाल

हैवी इलेक्ट्रिकल्स श्रमिक ट्रेड यूनियन के सचिव संतोस साहू कार्यकारणी के सदस्य प्रशांत कुमार नायक, त्रिपुरा प्रधान एवं सरोज परिदा भेल भोपाल से भेल विशाखापट्टनम स्थान्तरण होने पर हेस्टू एचएमएस ने पिपलानी कार्यालय में बिदाई समारोह आयोजित किया गया । हेस्टू एचएमएस महामंत्री अमरसिंह राठौर,अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ,कार्यवाहक अध्यक्ष एसके लोधी, कोशाध्यक्ष राजेश चौधरी, वरिष्ठ सचिव हेमंत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसपी पांडा एवं अन्य पद अधिकारी प्रकाश बिंवानी ,सलाउद्दीन खान,सुभाष चौहान , योगेश जाटव ,धनराज साहू ,प्लेस राठौर ने पुष्प हार से स्वागत कर मोमेंटो भेंट किया एवं उज्जवल भविष्य की सुभकामनाये दी । श्री साहू ने अपने संबोधन में कहा कि हेस्टू एचएमएस यूनियन में खुलापन, सबको साथ लेकर चलने की परंपरा तथा कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति समर्पण को हम लोग कभी भूल नहीं पायेंगे ।

About bheldn

Check Also

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने गोविंदपुरा क्षेत्र में 1 करोड़ 38 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया

भेल भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने कहा कि …