भोपाल
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के तत्वाधान में बीएचईएल ऑफिसर्स क्लब मैदान तीन दिवसीय 44 वीं अंतरक्षेत्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 का भव्य समापन विशेष अतिथि अनिल खत्री डायरेक्टर पीडीटीसी, आनंद श्रीवास्तव मुख्य महाप्रबंधक म.क्षे. एवं जाहिद अजीज खान महाप्रबंधक भोपाल की अध्यक्षता में किया गया। तीन दिवसीय 44 वीं अंतरक्षेत्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 में मध्य प्रदेश की समस्त विद्युत कम्पनियों की कुल 07 टीमों ने भाग लिया। जिसमें टीम इवेन्ट में भोपाल ने प्रथम स्थान, जबलपुर सेन्ट्रल ने द्वितीय स्थान एवं सिंगाजी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार ओपेन सिंगल्स में प्रथम स्थान मो. परवेज शकील खान , द्वितीय स्थान प्रशांत दुबे एवं तृतीय स्थान प्रदीप चौधरी ने प्राप्त किया। ओपेन डबल्स में प्रथम स्थान अनिल कुमार अलंग एवं मो. शकील परवेज खान जबलपुर सेन्ट्रल द्वितीय स्थान नीरज अग्रवाल एवं प्रशांत दुबे भोपाल क्षेत्र एवं तृतीय स्थान प्रदीप चौधरी एवं डॉ. सुनील कुमार वर्मा जबलपुर सेन्ट्रल ने प्राप्त किया।
लाईफ टाईम अचीवमेंट पुरूस्कार में राजू डेहरिया, मु.महा. भोपाल, नीरज अग्रवाल, उपसचिव वल्लभ भवन, भोपाल, अनिल कुमार अलंग, महाप्रबंधक, जबलपुर सेन्ट्रल एवं अशोक शर्मा, उपमहाप्रबंधक, भोपाल और उदयमान खिलाड़ी की श्रेणी में सुनील मर्सकोले, कार्यपालन अभियंता, जबलपुर को पुरूस्कृत किया गया।
इस अवसर पर भोपाल क्षेत्र की आयोजन समिति की और से सचिव अंकित पालीवाल उपमहाप्रबंधक शहर संभाग पूर्व, प्रबंधक संजय सिंह चंदेल, अंकुर कांसकर, प्रबंधक मानव संसाधन नीतू सिंह, प्रीति सोनी, सहायक प्रबंधक हनीफ सिद्दीकी, भरत बागरी, राहुल पाण्डे, अनिल बागरी, एवं समिति के सभी सदस्यों मौजूद थे।
