15.4 C
London
Thursday, November 13, 2025
HomeराजनीतिRSS को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में तिरंगा स्वीकार नहीं था, पीएम...

RSS को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में तिरंगा स्वीकार नहीं था, पीएम मोदी तो खुद को उसकी नींव कहते हैं- ओवैसी

Published on

नई दिल्ली

पीएम मोदी ने हर घर तिरंगे कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों में तिरंगा लगाने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी डीपी में तिरंगा लगाया और लोगों से भी ऐसा करने को कहा गया। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर केंद्र सरकार पर हमला किया है। ओवैसी ने कुछ घंटे पहले एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। उसमें उन्होंने लिखा कि ऑर्गेनाइजर पत्रिका RSS का मुखपत्र है। 17 जुलाई 1947 को उन्होंने कहा था कि देश के राष्ट्रीय ध्वज का रंग भगवा होना चाहिए। देश के PM कहते हैं कि RSS उनकी नींव है, उन्हें इससे प्रेरणा मिली है

Trulli

ओवैसी ने साधा पीएम मोदी और आरएसएस पर निशाना
ओवैसी ने आगे कहा कि RSS पत्रिका ने ये भी कहा है कि झंडे में तीन रंग बुरे हैं। प्रधानमंत्री और भाजपा को बताना चाहिए कि उन्होंने जो कहा है वह सही है या गलत, ये उन्हें स्पष्ट करना चाहिए। ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार हमसे तिरंगा डीपी लगाने और रैलियां निकालने के लिए कह रहे हैं, लेकिन आरएसएस ने स्वतंत्र भारत और तिरंगे को खारिज कर दिया था। आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गनाइज़र ने अपने विचार व्यक्त करते हुए मांग की थी कि देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा नहीं बल्कि भगवा हो।

ओवैसी का दावा, खुश नहीं था आरएसएस
ओवैसी ने कहा कि आजादी के बाद जब देशभक्त भारतीयों ने भारतीय स्वतंत्रता का जश्न मनाया तब आरएसएस नाराज था। आरएसएस ने स्वतंत्रता आंदोलन में कोई भूमिका नहीं निभाई। 14.8.1947 को हिंदू राष्ट्र और खुले तौर पर तिरंगे का अपमान करने की मांग करते हुए एक लंबा हंगामा किया।

13-15 अगस्त हर घर तिरंगा
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर हर घर तिरंगा, बाइक रैली जैसे आयोजन किए जा रहे हैं। दो दिन पहले ही संसद से लालकिले तक कई सांसदों ने बाइक पर रैली निकाली थी। देश के अलग-अलग हिस्सों में सांसद विधायक ऐसे आयोजन कर रहे हैं। इसके अलावा पीएम मोदी समेत बीजेपी के सभी नेताओं ने अपनी डीपी में तिरंगा लगाया है। पिछले दिनों पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी इस जश्न में आप सभी शामिल हों और सभी अपनी डीपी में तिरंगा लगाएं।

Latest articles

आलमी तब्लीगी इज्तिमा— शहर में 21 जोन के 1300 से ज्यादा सफाई कर्मचारी आज रात से तीन शिफ्टों में करेंगें डयूटी

— प्रत्येक शिफ्ट में होंगे 420 से ज्यादा कर्मी, एएचओ करेंगे निगरानी— जीेरो वेस्ट...

प्रदेशभर के सभी डेमों पर सुरक्षा की होगी जांच, 6 दिन में एस्टीमेट बनाएं अधिकारी, केरवा डेम का नवीनीकरण 5 माह में करें पूरा—...

— केरवा डैम निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, अधिकारियों को दिए...

More like this

एसआईआर प्रक्रिया में अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस की चिंता : जीतू पटवारी

भोपाल ।बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर गठित प्रदेश समन्वय...

यूपी में शुरू हुआ गन्ने की पेराई का महाअभियान! 21 चीनी मिलों में काम शुरू, योगी सरकार के ₹30 की बढ़ोतरी के बाद किसानों...

उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी है! योगी सरकार (Yogi Government) द्वारा...