10.7 C
London
Wednesday, October 15, 2025
HomeराजनीतिRSS को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में तिरंगा स्वीकार नहीं था, पीएम...

RSS को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में तिरंगा स्वीकार नहीं था, पीएम मोदी तो खुद को उसकी नींव कहते हैं- ओवैसी

Published on

नई दिल्ली

पीएम मोदी ने हर घर तिरंगे कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों में तिरंगा लगाने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी डीपी में तिरंगा लगाया और लोगों से भी ऐसा करने को कहा गया। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर केंद्र सरकार पर हमला किया है। ओवैसी ने कुछ घंटे पहले एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। उसमें उन्होंने लिखा कि ऑर्गेनाइजर पत्रिका RSS का मुखपत्र है। 17 जुलाई 1947 को उन्होंने कहा था कि देश के राष्ट्रीय ध्वज का रंग भगवा होना चाहिए। देश के PM कहते हैं कि RSS उनकी नींव है, उन्हें इससे प्रेरणा मिली है

ओवैसी ने साधा पीएम मोदी और आरएसएस पर निशाना
ओवैसी ने आगे कहा कि RSS पत्रिका ने ये भी कहा है कि झंडे में तीन रंग बुरे हैं। प्रधानमंत्री और भाजपा को बताना चाहिए कि उन्होंने जो कहा है वह सही है या गलत, ये उन्हें स्पष्ट करना चाहिए। ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार हमसे तिरंगा डीपी लगाने और रैलियां निकालने के लिए कह रहे हैं, लेकिन आरएसएस ने स्वतंत्र भारत और तिरंगे को खारिज कर दिया था। आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गनाइज़र ने अपने विचार व्यक्त करते हुए मांग की थी कि देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा नहीं बल्कि भगवा हो।

ओवैसी का दावा, खुश नहीं था आरएसएस
ओवैसी ने कहा कि आजादी के बाद जब देशभक्त भारतीयों ने भारतीय स्वतंत्रता का जश्न मनाया तब आरएसएस नाराज था। आरएसएस ने स्वतंत्रता आंदोलन में कोई भूमिका नहीं निभाई। 14.8.1947 को हिंदू राष्ट्र और खुले तौर पर तिरंगे का अपमान करने की मांग करते हुए एक लंबा हंगामा किया।

13-15 अगस्त हर घर तिरंगा
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर हर घर तिरंगा, बाइक रैली जैसे आयोजन किए जा रहे हैं। दो दिन पहले ही संसद से लालकिले तक कई सांसदों ने बाइक पर रैली निकाली थी। देश के अलग-अलग हिस्सों में सांसद विधायक ऐसे आयोजन कर रहे हैं। इसके अलावा पीएम मोदी समेत बीजेपी के सभी नेताओं ने अपनी डीपी में तिरंगा लगाया है। पिछले दिनों पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी इस जश्न में आप सभी शामिल हों और सभी अपनी डीपी में तिरंगा लगाएं।

Latest articles

राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने विभागीय एवं विकास कार्यों की समीक्षा कीदेश के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान देंगे पिछड़ा वर्ग के छात्रों को कोचिंगपिछड़ा वर्ग...

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्धघुमंतु कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)...

आगा क्लब के सदस्यों को स्मृति चिन्ह वितरण किए गए।

आगा क्लब बीएचईएल भोपाल ने अपने नियमित सतत् रूप से जुड़े समस्त सदस्यों को...

More like this

Bihar Elections 2025: NDA को बड़ा झटका, ओम प्रकाश राजभर की SBSP ने 153 सीटों पर अकेले लड़ने का किया एलान

Bihar Elections 2025: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और SBSP अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर...