7.3 C
London
Sunday, January 25, 2026
Homeराष्ट्रीयसावधान दिल्ली! 8 महीने बाद कोरोना की इतनी रफ्तार, मौतों में भी...

सावधान दिल्ली! 8 महीने बाद कोरोना की इतनी रफ्तार, मौतों में भी इजाफा

Published on

नई दिल्ली

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। 8 महीने बाद इतनी अधिक रफ्तार से कोरोना यहां पैर पसार रहा है। 24 घंटे में 1,372 नए केस सामने आए हैं तो 6 मरीजों की मौत हो गई है। संक्रमण दर बढ़कर 17.85 फीसदी पहुंच गई है, जोकि 21 जनवरी के बाद सबसे अधिक है।

यह आंकड़े 7 अगस्त के हो सकते हैं, क्योंकि सरकार ने सोमवार को हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं किया। 21 जनवरी को दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 18.04 फीसदी थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 7,686 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 1372 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

नए मरीजों के बाद दिल्ली में कुल केसों की संख्या बढ़कर 19,70,899 हो गई है तो मृतकों की संख्या बढ़कर 26,336 हो गई है। दिल्ली में रविवार को 2,423 केस सामने आए थे। संक्रमण की दर 14.97 फीसदी थी और दो मरीजों ने दम तोड़ा था। वहीं, शनिवार को 2311 केस सामने आए थे और संक्रमण दर 13.84 फीसदी दर्ज की गई थी। शुक्रवार को 12.95 फीसदी संक्रमण दर के साथ 2,419 मरीज संक्रमित पाए गए थे। उस दिन 2 मरीजों की मौत हुई थी।

गुरुवार को राजधानी में 11.84 फीसदी संक्रमण दर के साथ 2,202 केस सामने आए थे। बुधवार को दिल्ली में 2,073 मरीज सामने आए थे और संक्रमण दर 11.64 फीसदी थी। उस दिन 5 मरीजों की मौत हुई थी। इससे पहले 25 जून को 6 मरीजों की जान गई थी। दिल्ली में अब एक्टिव केस 7,484 है, जोकि एक दिन पहले के 8,048 से कम है। 5,650 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों मं 9,407 बिस्तर मरीजों के लिए आरक्षित हैं जिनमें से 490 पर मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में अभी 242 कंटेनमेंट जोन्स हैं। दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबवेरिएंट BA.4 और BA.5 के केस मिले हैं, जो बेहद संक्रामक हैं। इस साल जनवरी में दिल्ली में एक दिन में सर्वाधिक 28,867 केस दर्ज किए गए थे। 14 जनवरी को सर्वाधिक पॉजिटिविटी रेट 30.6 फीसदी थी।

Latest articles

भोपाल केसरवानी वैश्य समाज का वार्षिक परिवार मिलन समारोह आज

भोपाल।भोपाल केसरवानी वैश्य समाज द्वारा समाज की एकता और आपसी सौहार्द को सुदृढ़ करने...

भेल में 13 कर्मचारी सेवानिवृत्त, समारोह आयोजित

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), भोपाल से  कुल 13 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर...

बीएचईएल यूनियन द्वारा भोपाल प्रीमियर लीग का समापन आज

भोपाल।श्रवण एवं मूक बाधित खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य...

दादाजी धाम मंदिर में माँ नर्मदा प्रकट उत्सव व रुद्राभिषेक आज

भोपाल।रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, पटेल नगर में...

More like this

बीईएल को 610 करोड़ के अतिरिक्त ऑर्डर प्राप्त

नई दिल्ली।नवरत्न रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) को ₹610 करोड़ मूल्य...

सबरीमाला केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 24 ठिकानों पर तलाशी

नई दिल्ली।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सबरीमाला मंदिर से सोना चोरी मामले में धन शोधन...

आगामी बजट में विवाहित जोड़ों को मिल सकती है बड़ी राहत

नई दिल्ली।केंद्र सरकार आगामी आम बजट में विवाहित जोड़ों के लिए वैकल्पिक संयुक्त कर...