भेल क्षेत्र के युवा नेता विजय कुमार कोण्डेलकर बनें बसोर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष

भोपाल

भेल क्षेत्र के युवा नेता विजय कुमार कोण्डेलकर को अखिल भारतीय बसोर समाज विकास समिति का राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वसम्मति से बनाया। यह जानकारी समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं निर्वाचन अधिकारी ने दी । केन्द्रीय कार्य समिति की बैठक में आय-व्यय का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया गया । समिति के अध्यक्ष केडी राही पारिवारिक परिस्थितियों से अवगत कराते हुए अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से त्याग-पत्र दिया ।

विजय कुमार कोण्डेलकर राष्ट्र्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष की अध्यक्षता में पुन: बैठक प्रारंभ की गई जिसमें केडी राही का राष्ट्र्रीय अध्यक्ष पद से त्याग-पत्र स्वीकार किया गया एवं नये अध्यक्ष की नियुक्ति के लिये रामप्रकाश वंशकार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को निर्वाचन अधिकारी सर्वसम्मति से निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया ।

बैठक में उपस्थित केडी राही, विजय कुमार कोण्डेलकर, भोपालदास धमेरिया, बी.डी. शुक्लवारे, नैनसिंह बमनेले, रमेश गौतेले, रविशंकर हवेलकर, नाथूराम हथेले, रामगोपाल सिरमोलिया, गोपालदास सुनमोरिया, फूलसिंह आजाद, छेदीलाल कटेरिया, कैलाशलाल सिरमोलिया, भगवानदास कटकोलिया आदि मौजूद थे ।

About bheldn

Check Also

भोपाल राजाभोज एयरपोर्ट पर भोपाल गोवा फ्लाइट का शुभारंभ

भोपाल। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से गोवा के लिए नई सीधी उड़ान सेवा 1 …