8.7 C
London
Friday, October 24, 2025
Homeराज्यकोलकाता एयरपोर्ट पर अचानक उतरे 'फाइटर जेट', आखिर क्या है पूरा मामला?

कोलकाता एयरपोर्ट पर अचानक उतरे ‘फाइटर जेट’, आखिर क्या है पूरा मामला?

Published on

कोलकाता,

कोलकाता के आकाश में मंगलवार को जब लोगों ने फाइटर जेट की गर्जना सुनी, तो उन्हें अपने पर विश्वास ही नहीं हुआ. कोलकाता के न्यू टाउन एयरपोर्ट के आसपास, जब अचानक से युद्धक विमानों का शोर सुनाई दिया, तो लोगों के बीच कौतूहल और डर दोनों तरह के भाव देखे गए. आखिर फाइटर जेट , वो भी कोलकाता में क्या कर रहे हैं? इसी सवाल ने सबको घेर लिया

तो हम आपको बता दें कि मंगलवार दोपहर से कोलकाता में दक्षिण कोरिया के 9 ब्लैक ईगल एयरप्लेन्स ने डेरा डाला है. लेकिन ये किसी तरह के युद्ध का आगाज नहीं है. बल्कि ये फाइटर जेट यहां एयरपोर्ट के एप्रॉन एरिया में पार्क है. ये सभी कोरियाई फाइटर जेट (T50B) हैं. काले और पीले रंग के इन विमानों पर बड़े-बड़े अक्षरों में Black Eagles लिखा है.

अब सवाल ये है कि जब युद्ध नहीं है, तो फिर अचानक से कोलकाता एयरपोर्ट पर ये फाइटर जेट कर क्या रहे है? तो इसका जवाब मिला एयरपोर्ट के अधिकारियों से. उनका कहना है कि एयरपोर्ट इन विमानों को शेल्टर दे रहा है. बुधवार को कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है. इसके हिसाब से ये कोरियन फाइटर जेट कोलकाता एयरपोर्ट पर ईंधन भरवाने और पॉयलटों के आराम के लिए उतरे हैं.

कोरिया के ब्लैग ईगल एयरक्राफ्ट आमतौर पर ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. ये 9 कोरियाई विमान ब्रिटिश एयर शो में भाग लेने इंग्लैंड गए थे. जब मंगलवार को कोलकाता पहुंचे, तो ईंधन भरवाने और आराम करने के लिए वो यहां रुके.यूरोप से लौटते समय ईंधन भरवाने और आराम करने के लिए उन्होंने कोलकाता एयरपोर्ट का चुनाव किया.

Latest articles

भोपाल की पिपलानी पुलिस ने एक्सीडेंट में शेफ की मौत हो गई, तीन दिन तक नहीं बताया

भोपाल ।भोपाल की पिपलानी पुलिस पर इंजीनियर उदित गायकी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने...

भेल अधिकारियों पर 35 करोड़ रुपये घोटाले में सीबीआई की जांच— बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी सीबीआई जांच के दायरे में

नई दिल्ली ।बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी अब केंद्रीय जांच ब्यूरो की जांच के...

More like this

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री निवास पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,मांग की कि ‘भावांतर’ नहीं, किसानों को ‘भाव’ दें

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज किसानों की लंबित...

14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस (उत्तर प्रदेश) ज्योतिष विभाग द्वारा भव्य सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार एवं ज्योतिषाचार्य राजकुमार सोनी का 14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस...