भोपाल
आजादी के अमृत महोत्सव पर के महापर्व पर घर-घर तिरंगा अभियान के तहत भेल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई द्वारा गोविंदपुरा परिसर से लगभग 70 वाहनों के साथ 140 बल सदस्यों की तिरंगा रैली गोविंदपुरा गुरुद्वारा चौक गांधी चौक पिपलानी पैट्रोल पंप से रायसेन रोड होते हुए भारत पेट्रोल पंप से चेतक ब्रिज होकर वापस केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की गोविंदपुरा में पहुंची जिसमें बल के जवानों द्वारा भारत माता का आव्हान करते हुए तिरंगे की शान में यह मार्च निकाला गया । लगभग 21 किलोमीटर का मार्ग की तिरंगे के साथ रैली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भेल के अधिकारी और जवानों द्वारा रैली के दौरान देश भक्ति के गीत भारत माता की जय के नारे और वंदे मातरम के नारों से आम जनों ने अभिनंदन किया है ।