लंदन
शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक ने दुनियाभर में कई तरह के ट्रेंड्स को जन्म दिया है। ऐप की लोकप्रियता के चलते देखते ही देखते कोई एक्सपेरिमेंट कब ट्रेंड में बदल जाता है पता ही नहीं चलता। लेकिन टिकटॉक से वायरल हुए एक ट्रेंड ने प्रजनन स्वास्थ्य पर संभावित हानिकारक प्रभावों के चलते पिछले दिनों डॉक्टरों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस ट्रेंड को वैबिंग (Vabbing) कहा जाता है जिसमें महिलाएं पुरुषों का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपने वजाइनल डिस्चार्ज का इस्तेमाल पर्फ्यूम के रूप में करती हैं।
लंदन की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पारस्केवी दिमित्रीडी ने कहा कि वैबिंग से समस्याएं हो सकती हैं और इससे बांझपन की भी संभावना है। डेलीमेल से बात करते हुए डॉक्टर ने कहा कि महिलाओं की उंगलियों के बैक्टीरिया पैल्विक इंफ्लेमेटरी बीमारी का कारण बन सकते हैं जिससे फैलोपियन ट्यूब में घाव पैदा हो सकते हैं। इससे फर्टिलाइज्ड एग्स का गर्भाशय तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है।
गंदी उंगलियों से फैल सकता है संक्रमण
रिपोर्ट के अनुसार, वैबिंग ‘Vagina’ और ‘Dabbing’ से मिलकर बना है और पिछले जून में टिकटॉक पर पहली बार इस्तेमाल हुआ था। टिकटॉक यूजर मैंडी ली इसे यूजर्स के सामने लाने वाली शुरुआती लोगों में हैं। हालांकि उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर उपलब्ध नहीं है। डॉ. दिमित्रीडी का कहना है कि यह ट्रेंड असुरक्षित है क्योंकि वजाइना के अंदर वजाइनल डिस्चार्ज को इकट्ठा करने के लिए गंदी उंगलियां टिशू में घाव पैदा कर सकती हैं और एक संक्रमण फैला सकती हैं जिससे गंभीर पैल्विक इंफ्लेमेटरी बीमारी हो सकती है।
2019 में पैदा हुआ था वैबिंग शब्द
इसके अलावा गंदी उगलियां बैक्टीरियल वजिनोसिस (Bacterial Vaginosis) का कारण बन सकती हैं जिसे थ्रश (Thrush) भी कहा जाता है जिससे विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण कम हो सकता है। सेक्स एक्सपर्ट और लेखक शैन ब्रूडम ने 2019 में वैबिंग शब्द को जन्म दिया था और दावा किया कि एक दशक से भी अधिक समय से पुरुषों को आकर्षित करने के लिए वह इस पद्धति का इस्तेमाल कर रही हैं।