भेल में कर्मचारी कल्याण से जुड़े मुद्दे गायब

भोपाल

ऑल इंडिया भेल एम्पलाईज यूनियन के के वरिष्ठ नेता रामनारायण गिरी ने बताया कि भेल की अन्य इकाई में सब्सिडी दी जा रही है परंतु भोपाल इकाई में कर्मचारी कल्याण से जुड़े सभी सब्सिडी बन्द कर दी गई है। अलग अलग चरणों मे होने वाले आंदोलन की शुरुआत सोमवार 8 अगस्त 2022 से काली पट्टी बांधने एवं हस्ताक्षर अभियान से हुई थी जो लगातार जारी है अब जागरूकता अभियान के बाद हस्ताक्षर किए हुए ज्ञापन को जीएम एचआर एवं कार्यपालक निदेशक को और दिल्ली जा कर डायरेक्टर एचआर एवं सीएमडी को कर्मचारियों की भावनाओं से अवगत कराया जायेगा।

साथ ही साथ जेसीएम के सभी सेंट्रल लीडर को बैठक सीघ्र कराने हेतु भी ज्ञापन सौपा जाएगा तथा अन्य सभी यूनियन को जगाकर कर्मचारियों की हक की लड़ाई में एकजुटता दिखाने की आग्रह किया। इन चरणों के आंदोलन के उपरांत भी प्रबंधन नही जागा और कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो जायज मुद्दों के समाधान हेतु कारखाने में टूल डाउन, भूख हड़ताल तक की जायेगी । यूनियन के महासचिव राम नारायण गिरी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अगस्त क्रांति के जागरूकता अभियान में शनिवार को करीब 166 कर्मचारी शामिल हुए।

About bheldn

Check Also

भोपाल राजाभोज एयरपोर्ट पर भोपाल गोवा फ्लाइट का शुभारंभ

भोपाल। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से गोवा के लिए नई सीधी उड़ान सेवा 1 …