भोपाल
भेल और रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने अपनी-अपनी क्षमताओं के तालमेल के माध्यम से भारत और विदेशों में बुनियादी ढांचे और परियोजना निष्पादन के क्षेत्र में संयुक्त रूप से काम करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में संचालन के वर्तमान और भविष्य दोनों क्षेत्रों में सहयोग का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस मौके पर भेल के चेयरमेन डॉ. नलिन सिंघल,डायरेक्टर पॉवर साहित रेलवे के अधिकारी मौजूद थे ।