भेल क्षेत्र में जगह-जगह विराजी माँ दुर्गा ,सजी आकर्षक झांकियां,होंगे गरबा उत्सव

भोपाल

सोमवार को भेल क्षेत्र में नवरात्रि पर्व के शुभारंभ अवसर पर भेल क्षेत्र में जगह-जगह मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की गई । आकर्षक झांकियां बनाई गई और जगह-जगह गरबा उत्सव की तैयारी भी शुरू हो गई । क्षेत्र के बरखेड़ा, पिपलानी , हबीबगंज, गोविंदपुरा, साकेत नगर, शक्ति नगर, बागमुगालिया, इन्द्रपुरी, सोनागिरी, अयोध्या नगर, आनंद नगर ,औधोगिक क्षेत्र आदि में कार्यक्रम की शुभारंभ माँ दुर्गा जी झांकी स्थापना से शुरू हुआ । आयोजन में सबसे ज्यादा महिलाएं आगे बढ़कर काम कर रही है ।

कई जगहों पर साज-सज्जा, डेकोरेशन, लाइटिंग एवं माता जी का होडिंग लगा दिया गये हंै। लोगों ने झूमते, गाते, नाचते हर्षो-उल्लास के साथ आनंद के साथ माता दुर्गा जी की प्रतिमा को लाकर पूजा-आरती एवं ढोल धमाके के साथ माता जी की स्थापना की गई। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा । वहीं भेल क्षेत्र में रामलीला की तैयारियां भी पूरी हो गई सोमवार को घट स्थापना के बाद यह कार्यक्रम शुरू हो जायेगा ।

दशहरा पर्व मनाने के लिये सोमवार को भेल के गेस्ट हाउस में रामलीला कमेटी और भेल प्रबंधक के बीच बैठक आयोजित की गई । इधर एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार न्यू श्रीराम परिसर धार्मिक उत्सव समिति द्वारा माँ दुर्गा जी की प्रथम झांकी, नवरात्र महोत्सव एवं गरबा महोत्सव की भव्य आयोजन श्रीराम मंदिर प्रांगण में किया गया । यह कार्यक्रम 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलेगा। यहां माँ दुर्गा जी झांकी स्थापना से प्रारंभ की गई ।

28 सितंबर को फैंसी ड्रेस एवं बच्चों का गरबा की प्रस्तुति 29 सितंबर को तंबोला एवं म्यूजिकल चेयर का मनोभावन गेम 30 सितंबर को नृत्य प्रतियोगिता एवं 1 से 3 अक्टूबर को महिलाओं द्वारा गरबा महोत्सव की भव्य आयोजन किया जाएगा। 3 अक्टूबर को गरबा से पहले महिलाओं द्वारा पूजा-थाली डेकोरेशन एवं महाआरती का आयोजन भी रखा गया है। अंत में 4 अक्टूबर को विशाल भंडारा होगा।

About bheldn

Check Also

मंत्री सारंग व महापौर श्रीमती मालती राय ने छठ पूजा घाट का किया निरीक्षण

भोपाल। सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग व महापौर श्रीमती मालती राय …