4.4 C
London
Saturday, December 27, 2025
Homeराज्यअररिया में हिंसक झड़प : तस्करों को पकड़ने गई SSB टीम पर...

अररिया में हिंसक झड़प : तस्करों को पकड़ने गई SSB टीम पर ग्रामीणों का हमला, जवान सहित कई घायल

Published on

अररिया

बिहार के फारबिसगंज स्थित नो मेंस लैंड एरिया में एसएसबी जवानों और ग्रामीणों के बीच जमकर झड़प हुई। जिसमें एक जवान बुरी तरह घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना अररिया जिले के चंदामोहन गांव की है। बताया जा रहा कि तस्करों के गेहूं लदे ट्रैक्टर को रोकने के दौरान एसएसबी जवानों ने रोका तभी पूरा घटनाक्रम हुआ।

क्या है पूरा मामला
एसएसबी 56वीं बटालियन जोगबनी के असिस्टेंट कमांडेंट दीपक कुमार ने बताया कि पूरा मामला भारत-नेपाल बॉर्डर के पिलर संख्या 174/2 के पास का है, जब एसएसबी के जवानों ने गेहूं से लदे दो ट्रैक्टर को नो मेंस लैंड से नेपाल जाने को रोका। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने ग्रुप बनाकर जवानों पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में एक जवान घायल हो गया।

ग्रामीणों के हमले में SSB जवान घायल
घायल जवान सुनील सेन एसएसबी 56वीं बटालियन के जवान हैं। वहीं मो. मेराज जो खुद को ट्रैक्टर पर लदे गेहूं का मालिक बताता है, उसे हिरासत में लिया गया है। ट्रैक्टर में करीब 11 टन गेहूं बताया जा रहा। घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर फरार है। गेहूं जब्ती लिस्ट बनाकर जवानों इसे कैंप ले गए है। घटना के दौरान लाठीचार्ज होने पर कई ग्रामीणों के घायल होने की बात भी कही जा रही है।

हालात संभालने के लिए तीन कैंप से बुलाने पड़े जवान
जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार दोपहर की है। झड़प इतनी खौफ़नाक थी कि एसएसबी को तीन कैंपों से महिला और पुरुष जवानों को बड़ी संख्या में बुलाना पड़ा। बताया जाता है जिस जगह ये घटनाक्रम हुआ वहां तस्करी का कारोबार अधिक मात्रा में किया जाता है। शराब से लेकर चीनी, मटर, गेहूं आदि सामानों के साथ-साथ मवेशियों की तस्करी भी खूब होती है।

Latest articles

कोलार में दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत

भोपाल ।भोपाल के कोलार में गेहूं खेड़ा से नीलबड़ की ओर जाने वाली सड़क...

एनजीटी के आदेश से पहले ही आधे पेड़ काटे अयोध्या बायपास

भोपाल ।पेड़ों को बचाने के लिए लोगों ने अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया था। नेशनल...

एक्सीडेंट रोकने फार्मूले पर काम करेंगे ट्रैफिक अफसर

भोपाल ।पीटीआरआई में एक्सीडेंट रोकने के लिए हुए प्रशिक्षण में यातायात पुलिस के अधिकारी...

More like this

इंदौर में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

इंदौर।श्रमिक विरोधी चार कानून के विरोध में सेंट्रल ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा, मध्य प्रदेश...

इटारसी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी

इटारसी।मध्यप्रदेश की इटारसी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से...

12.40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार

इंदौर।इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान...