ग्वालियर
60000 का इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर को ग्वालियर पुलिस ने घाटीगव के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान पकड़ने में सफलता हासिल की है। डकैत गुड्डा गुर्जर की सर्चिंग ग्वालियर पुलिस कर रही थी। इस दौरान डकैत गुड्डा गुर्जर से पुलिस का सामना हो गय। टीम को ग्वालियर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया लीड कर रहे थे। बताया जा रहा है कि डकैत गुड्डा गुर्जर के पैर में गोली लगी है।
मुठबेड़ के बाद डकैत गुड्डा गुर्जर के तीन अन्य साथी फरार हो गए हैं। फरार हुए डकैतों की तलाश में पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार घायल डकैत गुड्डा गुर्जर को उपचार के लिए ओके अस्पताल लाया जा रहा है। कुछ ही देर में पुलिस पूरे मामले की जानकारी देगी।गुड्डा गुर्जर की तलाश में ग्वालियर और आसपास के जिलों की टीमें पिछले कई दिनों से अभियान चलवा रही थीं। सीएम सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उसकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।