भोपाल
भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेला में रंग जमने लगा है। मेले में आने वाले शहरवासियोंं के लिए मुख्य स्वागत द्वारा, कलाकारों के लिए भव्य मंच, युवाओं के लिए सेल्फी जोन, बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूलों के साथ ही गे्रट जैमिनी सर्कस में अफ्रीकन कलाकारों की प्रस्तुति लोगों को बरबस ही अपनी ओर खींच रही है। इसी कड़ी में 4 दिसम्बर (रविवार) को हमसर हयात और अथर हयात सूफी नाइट की प्रस्तुति धूम मचायेगी ।
अन्य दिनों में भी अलग-अलग बॉलीवुड कलाकारों के साथ ही विभिन्न प्रदेशों के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस बार मेला शहरवासियों को नए कलेवर में देखने को मिल रहा है। मेले में बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। मेले में मुख्य आकर्षण ज्योर्तिलिंगों से सुसज्जित सेल्फी जोन के साथ अन्य आयोजन हैं।
मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि इस बार मेले में आने वालों को बहुत कुछ अलग देखने को मिल रहा है। बीएसएफ द्वारा प्रदर्शनी लगाकर आमजन को विभिन्न तरह के आधुनिक हथियारों से रूबरू कराया जाएगा। इसके साथ ही ट्रेडिशनल भूत बंगला, डबल डेकर मौत का कुआं लोगों में रोमांचित कर रहा है, तो चलता फिरता डायनासोर लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है।
मेले के दौरान अलग-अलग 10 बड़े शहरों के प्रमुख बैंडों की प्रस्तुति के साथ ही झीलों की नगरी भोपाल में पहली बार ग्रेट जैमिनी सर्कस के कलाकारों द्वारा हैरत अंगेज करतब दिखाए जा रहे हैं। सर्कस में अफ्रीकन कलाकार अपनी-कलाओं से लोगों का मनोरंजन करा रहे हैं। सर्कस तीन शो दोपहर एक से तीन बजे, 4-6 बजे और रात 7.30 बजे से रात 9.30 बजे तक दिखाया जा रहा है।