भोपाल
भेल की हेम्टू इंटक यूनियन ने बुधवार को कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर पांच नंबर फाउंड्री गेट से 1 नंबर गेट तक पैदल मार्च निकाला। मार्च मेेें भेल इंटक के अध्यक्ष आरडी त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में यूनियन के लोग ही शामिल हुये । इंटक का कहना है कि नई दिल्ली में जेसीएम की बैठक में भेल कर्मियों के समस्त ज्वलंत मुद्दों को पूरी तरह से नकार दिया गया इसलिये यह कदम उठाना पड़ा । हेम्टू इंटक यूनियन द्वारा रिवॉर्ड इंसेंटिव स्कीम ,पीपी एवं एसआईपी बोनस ,न्यू ईयर गिफ्ट एवं अन्य सभी कर्मचारियों के ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के लिये लड़ाई आगे भी जारी रहेगी ।