कर्मचारियों की ज्वलन्त समस्याओं को लेकर इंटक ने किया पैदल मार्च

भोपाल

भेल की हेम्टू इंटक यूनियन ने बुधवार को कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर पांच नंबर फाउंड्री गेट से 1 नंबर गेट तक पैदल मार्च निकाला। मार्च मेेें भेल इंटक के अध्यक्ष आरडी त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में यूनियन के लोग ही शामिल हुये । इंटक का कहना है कि नई दिल्ली में जेसीएम की बैठक में भेल कर्मियों के समस्त ज्वलंत मुद्दों को पूरी तरह से नकार दिया गया इसलिये यह कदम उठाना पड़ा । हेम्टू इंटक यूनियन द्वारा रिवॉर्ड इंसेंटिव स्कीम ,पीपी एवं एसआईपी बोनस ,न्यू ईयर गिफ्ट एवं अन्य सभी कर्मचारियों के ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के लिये लड़ाई आगे भी जारी रहेगी ।

About bheldn

Check Also

भव्य आतिशबाजी और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ की मेले की शुरुआत

– राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर भोजपाल महोत्सव मेला शुरू भोपाल. रिमझिम फुहारों …