12.2 C
London
Sunday, September 14, 2025
Homeग्लैमरइंसान का मन काला होता है, जो रंग में धर्म देखता है......

इंसान का मन काला होता है, जो रंग में धर्म देखता है… दीपिका पादुकोण का पुराना वीडियो वायरल

Published on

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘पठान’ विवादों में घिर गई है। फिल्म का पोस्टर और टीजर रिवील करने के बाद मेकर्स ने जैसे ही पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज किया तो बवाल मच गया। सॉन्ग में दीपिका के सेंशुअस लुक्स और रिवीलिंग कपड़ों पर आपत्ति जताई जा रही है। पहले मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर सीन्स और ड्रेस बदले नहीं गए तो राज्य में मूवी रिलीज नहीं होने देंगे। इसके बाद हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने दीपिका की बिकिनी के केसरी रंग पर भी सवाल खड़े कर दिए। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर भगवा रंग को लेकर अलग-अलग तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। शाहरुख के फैंस कह रहे हैं कि पहले भी फिल्मों में एक्ट्रेस ने इस रंग के कपड़े पहनकर आइटम सॉन्ग किए हैं तो अब ऐतराज क्यों जताया जा रहा है? इन सबके बीच दीपिका का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, ये क्लिप उनकी मूवी ‘बाजीराव मस्तानी’ का है। ये वीडियो उन लोगों के मुंह पर तमाचा है, जो रंग को धर्म से जोड़ रहे हैं।

दीपिका पादुकोण के इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ‘ये सच है कि हर धर्म ने एक रंग को चुन लिया है, पर रंग का तो कोई धर्म नहीं होता, इंसान का मन काला जरूर हो जाता है जो उसे हर रंग में भी धर्म दिखाई देता है।’ ‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म के इस क्लिप में दीपिका यही डायल़ॉग बोल रही हैं। वो आगे कहती हैं, ‘दुर्गा को मूर्ति को सजाते वक्त हरे रंग का चूड़ा, हरे रंग का शॉल और हरे रंग की चोली पहनाते हैं। दरगाह में बड़े-बड़े पीर फकीरों की मजार पर केसरिया रंग की चादर चढ़ाते हैं, तब तो रंग का ख्याल नहीं आता।’

सोशल मीडिया पर इस समय ‘पठान’ बायकॉट करने की मांग हो रही है। भड़के हुए यूजर्स कह रहे हैं कि गाने में अश्लीलता दिखाई गई है। दीपिका पादुकोण पर भी निशाना साधा जा रहा है।हालांकि, विरोध के बावजूद शाहरुख खान के फैंस उनके सपोर्ट में हैं। उनका कहना है कि जब पहले भी कई फिल्मों में भगवा रंग के कपड़े पहन एक्ट्रेसेस ने आइटम सॉन्ग किए हैं तो फिर ‘पठान’ को क्यों बायकॉट किया जा रहा है!

कब रिलीज हो रही है मूवी?
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ये एक्शन मूवी ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। शाहरुख इससे पहले ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आए थे, लेकिन उनकी आखिरी मूवी ‘जीरो’ 2018 में रिलीज हुई थी। अपकमिंग मूवीज की बात करें तो शाहरुख को साउथ डायरेक्टर एटली की मूवी ‘जवान’ और राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ में भी देखा जाएगा। वो सलमान खान की ‘टाइगर 3’ में कैमियो में नजर आएंगे।

Latest articles

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भोपाल।बीएचईएल, भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के उपयोग”...

रुक्मणी विवाह की कथा

भोपाल lश्री सिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर आजाद नगर अयोध्या नगर बाय पास में श्री...

एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता

गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशनGIA हॉल में हुआ आयोजनगोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (GIA) ने QistonPe — एक...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

More like this