13.1 C
London
Wednesday, October 15, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयताइवानी वायु सीमा में फिर घुसे चीन के 39 लड़ाकू विमान, गुस्साए...

ताइवानी वायु सीमा में फिर घुसे चीन के 39 लड़ाकू विमान, गुस्साए ताइपे ने मिसाइलों का मुंह मोड़ा

Published on

ताइपे

ताइवान के खिलाफ चीन का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा। दक्षिण चीन सागर में महीनेभर के युद्धाभ्यास के बाद चीन ने एक बार फिर ताइवानी वायु सीमा में घुसपैठ की है। चीन के 39 लड़ाकू विमानों ने एक साथ ताइवानी वायु सीमा का आतिक्रमण किया। इसके जवाब में ताइवान ने भी अपने लड़ाकू विमानों को रवाना किया और एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलों का मुंह खोल दिया। रेडियो पर चेतावनी और रडार से निशाना लगाए जाने के बाद सभी चीनी विमान तेजी से ताइवानी वायु सीमा को छोड़कर बाहर भाग गए। यह पहला मौका नहीं है, जब चीनी विमानों ने ताइवान में घुसने की कोशिश की है।

ताइवानी रक्षा मंत्रालय ने जारी किया बयान
ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने पिछले 24 घंटों में अपने एयर डिफेंस जोन में चीनी गतिविधियों का विवरण देते हुए चीन के नए घुसपैठ का खुलासा किया। मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को हुई घुसपैठ में 21 लड़ाकू विमानों के साथ चार एच-6 बमवर्षक, अर्ली वॉर्निंग एयरक्राफ्ट, एंटी सबमरीन एयरक्राफ्ट और एयर रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट शामिल थे। ताइवान ने नक्शा जारी करते हुए बताया कि चीनी विमानों ने देश के दक्षिण-पूर्वी तट से दूर बशी चैनल से होते हुए एक महत्वपूर्ण जलमार्ग के ऊपर उड़ान भरी। मंत्रालय ने यह भी कहा कि ताइवान ने इस क्षेत्र में तीन चीनी युद्धपोतों का भी पता लगाया है।

ताइवानी लड़ाकू विमानों ने चीन के जहाजों को खदेड़ा
ताइवानी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि चीनी विमानों को चेतावनी देने के लिए लड़ाकू विमानों को भेजा गया। इसके अलावा एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम को भी एक्टिवेट कर दिया गया। मिसाइल सिस्टम के रडार ने चीनी लड़ाकू विमानों के उड़ान पर नजर बनाए रखी। इस दौरान पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय नियमों और मानकों का पालन किया गया। ताइवानी सरकार ने एक अलग नोटिस में कहा है कि रक्षा मंत्रालय की रिसर्च एंड डेवलपमेंट विंग नेशनल चुंग-शान इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इस हफ्ते देश के दक्षिण-पूर्वी तट पर एक मिसाइल फायरिंग ड्रिल आयोजित कर रही है।

Latest articles

राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने विभागीय एवं विकास कार्यों की समीक्षा कीदेश के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान देंगे पिछड़ा वर्ग के छात्रों को कोचिंगपिछड़ा वर्ग...

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्धघुमंतु कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)...

आगा क्लब के सदस्यों को स्मृति चिन्ह वितरण किए गए।

आगा क्लब बीएचईएल भोपाल ने अपने नियमित सतत् रूप से जुड़े समस्त सदस्यों को...

जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर भीषण बस हादसा: आग लगने से 20 यात्रियों की दर्दनाक मौत, 15 झुलसे

जैसलमेर (राजस्थान)। राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। जैसलमेर-जोधपुर...

More like this

पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मुंबई में मुलाकात: FTA लागू करने पर बनी सहमति, भारत-UK संबंध होंगे मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई के राजभवन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर...

Russian Submarine Near Japan: जापान के पास रूसी परमाणु पनडुब्बी की तैनाती से वैश्विक तनाव बढ़ा

Russian Submarine Near Japan:जापान के पास रूस द्वारा पहली बार परमाणु पनडुब्बी की तैनाती...