भोजपाल महोत्सव मेला में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आज

– देश भक्ति, वीरता की ओजस्वी गीत-गजलों की होगी प्रस्तुति

भोपाल

भेल दशहरा मैदान पर भोजपाल महोत्सव मेले में शनिवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश के जाने माने कवि अपनी कविताओं की प्रस्तुति देंगे। वहीं देश भक्ति और वीरता की ओजस्वी गीत और गजलों से शहरवासियों का मनोरंजन कराएंगे। कार्यक्रम की शुुरुआत शाम 7 बजे से मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की जाएगी। कवियों में शशिकांत शशि, (सबरस संचालन) देवास, जानी बैरागी (हास्य सम्राट) राजोद, डॉ. भुवन मोहिनी (गीत गजल) उदयपुर और हिमांशु बवंडर (लाफ्टर) मुंबई अपनी प्रस्तुति देंगे।

रविवार को प्लेबैक सिंगर नितिन कुमार देंगे प्रस्तुति
भोजपाल महोत्सव मेले में रविवार को बॉलीबुड नाइट में प्लेबैक सिंगर नितिन कुमार अपनी प्रस्तुति देंगे। बता दें कि नितिन कुमार इंडियन आइडल सीजन-10 के रनरअप हैं। बता दें कि नितिन ने अपनी छोटी उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था। नितिन जी लिटिल चैम्प्स के पहले रनरअप रह चुके हैं। नितिन अपनी आवाज में कुछ फिल्मों में अपनी आवाज का जादू भी दिखा चुके हैं।

About bheldn

Check Also

“गुणवत्ता ही उज्जवल भविष्य का आधार है” – प्रवीण चन्द्र झा

हरिद्वार, बीएचईएल हरिद्वार में गुणता माह का समापन एक भव्य समारोह के माध्यम से हुआ …