12 C
London
Tuesday, October 14, 2025
Homeराज्यUP: स्कूल परिसर में हुई PM के 'मन की बात' तो भड़कीं...

UP: स्कूल परिसर में हुई PM के ‘मन की बात’ तो भड़कीं हेडमास्टर, विधायक से नोकझोंक

Published on

प्रयागराज,

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर जमकर हंगामा हो गया. महिला हेडमास्टर ने उसकी बिना अनुमति के स्कूल में कार्यक्रम रखने पर नाराजगी जताई और बीजेपी विधायक से उलझ गईं. इस पर बीएसए ने हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया. मामला उच्च प्राथमिक विद्यालय अरैल का है.

दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर रविवार को अरैल के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम रखा गया था, जिसके मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक पीयूष रंजन निषाद थे. कार्यक्रम चल ही रहा था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ कर रहे थे तभी स्कूल की हेड मास्टर कल्पना त्यागी वहां पहुंच गई और हंगामा करने लगीं.

कल्पना त्यागी ने कहा कि बिना अनुमति के विद्यालय परिसर का प्रयोग क्यों किया जा रहा है. इस पर बीजेपी विधायक पीयूष रंजन निषाद ने समझाया कि आज रविवार का दिन है और यह कार्यक्रम पंचायत भवन में हो रहा है इसलिए अनुमति लेने की जरूरत नहीं थी. इस पर महिला हेडमास्टर और नाराज हो गई और कार्यक्रम बंद करने की जिद करने लगी.

बीजेपी विधायक पीयूष रंजन निषाद ने हेड मास्टर को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी. आयोजकों का कहना था कि यह कार्यक्रम उच्च विद्यालय में नहीं बल्कि परिसर में ही बने पंचायत भवन में हो रहा है, फिर भी महिला हेड मास्टर नहीं मानी और हंगामा करती रहीं. इस बीच किसी ने 1090 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया.

पुलिस के आते ही हेड मास्टर कल्पना त्यागी और नाराज हो गईं, फिर विधायक पीयूष रंजन निषाद से ही उलझ गईं. इस बात से हैरान विधायक ने डीएम को फोन किया गया और डीएम ने बीएसए को फोन कर इसकी जानकारी दी. फिर बेसिक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद महिला हेड मास्टर कल्पना त्यागी को सस्पेंड कर दिया।

बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के मुताबिक, शासकीय कार्य में कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका कल्पना त्यागी के विधान उत्पन्न करने की सूचना डीएम साहब के द्वारा दी गई थी, प्राथमिक जांच में हेड मास्टर कल्पना त्यागी की गलती पाई गई है, जिस पर उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है और उनके काम और व्यवहार की जांच की जा रही है.

Latest articles

भेल : एनोर थर्मल पावर स्टेशनस्टील आर्क गिरने से 9 की मौत

नई दिल्ली lनई दिल्ली केंद्र सरकार ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) को निर्देश...

बार-बार Acidity से हैं परेशान? सिर्फ मसालेदार खाना नहीं, ये 3 अंदरूनी कमी हैं पेट की जलन की असली वजह!

एसिडिटी (Acidity) या एसिड रिफ्लक्स आजकल एक आम समस्या बन गई है, जिसमें पेट...

भेल क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाली रैली

भेल भोपाल । श्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष अंतर्गत पूरे भारत में...

More like this

कांग्रेस ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा,वकील का किया पुतला दहन

भोपाल ।मुख्य न्यायाधीश गवई पर हमले और डॉ. अंबेडकर के अपमान के विरोध में...

MP ज़हरीली कफ सिरप कांड: कोर्ट परिसर में आरोपी फार्मा मालिक पर हमला करने की कोशिश, 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

MP : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुर्णा जिलों में ज़हरीली कफ सिरप...

सोयाबीन किसानों की मदद के लिए सरकार तत्काल राहत पैकेज की घोषणा करे: जीतू पटवारी

भोपालप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी  आज सीहोर जिले के आष्टा मंडी पहुंचे,...