सूरत में कारोबारियों से जुटाए 7.86 करोड़ रुपये के हीरे, बिचौलिया लेकर भागा, गिरफ्तार

सूरत

गुजरात के सूरत शहर में अलग-अलग कारोबारियों से जमा करीब 7.86 करोड़ के हीरे लेकर एक बिचौलिया फरार हो गया। इस पर फरार हीरा बिचौलिये को पुलिस ने रविवार को बेशकीमती डायमंड के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वराछा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी बेहतर कीमत दिलाने के नाम पर शहर के 32 अलग-अलग कारोबारियों से हीरों को जमा करने के बाद फरार हो गया था।

उन्होंने बताया कि आरोपी अपना फोन अपनी भाभी के पास डाटा मिटाने के बाद नष्ट कर देने की ताकीद के साथ छोड़ गया था। अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा -406(आपराधिक विश्वासघात) और अन्य अलग-अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी के सुरेंद्रनगर निवासी रिश्तेदार के आवास पर नजर रख रही थी और उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया है।

2.9 लाख रुपये कीमत के चोरी गए हीरे और गहने बरामद
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास से 2.9 लाख रुपये कीमत के चोरी गए हीरे और गहने मिले हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी ने दावा किया कि वह अपने पिता के हीरे के कारोबार से परेशान हो गया था और इन रुपयों से अपना गैराज का कारोबार शुरू करना चाहता था।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now

Latest Stories