11.8 C
London
Tuesday, October 28, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयईरान को परमाणु बम बनाने से रोकने के लिए हर विकल्प खुला......

ईरान को परमाणु बम बनाने से रोकने के लिए हर विकल्प खुला… क्या तेहरान पर सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे नेतन्याहू

Published on

तेल अवीव

इजरायल ने कहा है कि वह ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के लिए सभी विकल्पों को खुला रखे हुए है। इजरायल ने मांग की है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ईरान के उन्नत हथियारों के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करे। ईरान और विश्व शक्तियों के बीच 2015 के परमाणु समझौते को फिर से लागू करने को लेकर पिछले साल सितंबर से गतिरोध बना हुआ है। पश्चिमी देशों ने ईरान पर अनुचित मांग करने का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि सभी पक्ष एक समझौते के करीब दिखाई दे रहे थे, लेकिन कोई सफलता न मिलने के कारण ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम को विकसित करना जारी रखा है। ईरान के परमाणु हथियार को इजरायल ने अपने अस्तित्व के लिए खतरा बताया है।

ईरानी परमाणु कार्यक्रम पर बड़ा खुलासा
संयुक्त राष्ट्र के न्यूक्लियर वॉचडॉग IAEA ने यूरेनियम संवर्धन को लेकर ईरान की आलोचना की है। आईएईए ने कहा कि ईरान अपने फोर्डो संयंत्र में हथियारों के ग्रेड वाले 60 फीसदी शुद्धता तक समृद्ध यूरेनियम का उत्पादन कर रहा है। इसके लिए ईरानी वैज्ञानिकों ने फोर्डो संयंत्र के दो उन्नत मशीनों के क्लस्टर में अधोषित इंटरकनेक्शन किया था। आईएएईए पूरी दुनिया में परमाणु प्रतिष्ठानों पर नजर रखती है और उसके अधिकारी समय-समय पर संयंत्रों का औचक निरीक्षण भी करते हैं। इस परिवर्तन के लिए ईरान ने आईएईए को कोई जानकारी नहीं दी थी।

इजरायल ने सऊदी, यूएई और बहरीन से मांगा सहयोग
म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में बोलते हुए इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि जब हम ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने की बात करते हैं, तो हमें सभी संभव साधनों को रखना चाहिए – मैं दोहराता हूं, हर संभव साधन मेज पर हैं। यह बात उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और बहरीन के अधिकारियों के सामने बोला। योआव ने कहा कि ईरान चल रहे प्रतिबंध के बावजूद क्षेत्र से बाहर अपने उन्नत हथियारों का विस्तार कर रहा है जिसमें मिसाइलों और संबंधित तकनीकों पर प्रतिबंध शामिल है। ये प्रतिबंध अक्टूबर 2023 तक लागू रहेंगे। इस कारण ईरान उन्नत मिलिट्री सिस्टम का न तो निर्यात कर सकता है और ना ही आयात।

दुनियाभर के देशों को हथियार बेच रहा ईरान
इजरायली रक्षा मंत्री ने ड्रोन और सटीक हमला करने वाले गाइडेड हथियारों का जिक्र करते हुए कहा कि ईरान वर्तमान में यूएवी और पीजीएम सहित उन्नत हथियारों को बेचने के लिए लारूस और वेनेजुएला सहित कम से कम 50 देशों से चर्चा कर रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मरणासन्न प्रतिबंधों का एक प्रभावी विकल्प बनाना चाहिए और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने ईरान के खिलाफ सामूहिक कार्रवाई के लिए यूएई, सऊदी अरब और बहरीन के साथ सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की।

क्या फिर ईरान पर हमला करेगा इजरायल
माना जाता है कि इजरायल के पास अपना खुद का परमाणु जखीरा है, हालांकि वह इसकी न तो पुष्टि करता है और न ही इनकार करता है। वहीं, ईरान भी परमाणु हथियारों को पाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहा है। हालांकि, ईरान के प्रयासों पर हर बार इजरायल ने पानी फेरा है। इजरायल ने कई बार खुफिया आपरेशन कर ईरानी परमाणु संयंत्रों पर हमला किया है। इसमें रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन हमले भी शामिल हैं। इनके अलावा दावा किया जाता है कि इजरायल ने कई ईरानी वैज्ञानिकों को भी निशाना बनाया है।

Latest articles

राजधानी में आधा दर्जन किशोरियाँ और युवतियाँ लापता

भोपाल ।राजधानी में आधा दर्जन से अधिक किशोरियों और युवतियों के लापता होने के...

भेल के अयोध्या नगर में जुआ खेलते आधा दर्जन युवक गिरफ्तार

भोपाल।राजधानी के अयोध्या नगर थाना पुलिस ने नेरला शंकर इलाके में जुआ खेल रहे...

भोपाल में दो युवकों की हार्ट अटैक से मौत

भोपाल।राजधानी में कम उम्र के युवाओं में हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा...

भोपाल में कचरे को लेकर विवाद: नगर निगम कर्मियों ने की मारपीट

भोपाल।राजधानी के एमपी नगर जोन-1 में दीपावली की रात कचरे को लेकर हुए...

More like this

पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मुंबई में मुलाकात: FTA लागू करने पर बनी सहमति, भारत-UK संबंध होंगे मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई के राजभवन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर...

Russian Submarine Near Japan: जापान के पास रूसी परमाणु पनडुब्बी की तैनाती से वैश्विक तनाव बढ़ा

Russian Submarine Near Japan:जापान के पास रूस द्वारा पहली बार परमाणु पनडुब्बी की तैनाती...