हथाईखेड़ा गांव में कीचड़ युक्त सड़क कैसे स्कूल पढने जाएं बच्चे?

भोपाल।

देश की आजादी के बाद भी किसी ने यह सोचा नहीं होगा कि राजधानी भोपाल से लगे हुए भेल क्षेत्र के एक गांव में कीचड़ युक्त सड़क से नौनिहाल स्कूल पढऩे कैसे जाते होंगे। न विधायक सुध ले रहीं है और न ही सरकारी अमला। मामला रायसेन रोड आनंदनगर स्थित हथाईखेड़ा गांव का है। हथाईखेड़ा से कोकता ट्रांसपोर्ट नगर की सड़क तो पहले से ही खराब है। उस पर गांव में कीचड़ से भरी सड़क से सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि आम आदमी का भी आना-जाना लगा रहता है।

हाल ही में हुई बारिश के चलते सड़क के इतने बुरे हाल है कि दोपहिया चार पहिया वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। गांव में ऐसी एक नहीं बल्कि कई समस्याओं से ग्रामीण जूझ रहे हैं। इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक श्रीमती कृष्णा गौर से ग्रामीणों ने की है उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सड़क सुधारने के निर्देश दिए हैं।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …