भेल कॉलेज में प्रतिमा लगाने का गोविंदपुरा कांग्रेस ने किया विरोध

भोपाल।

बीएचईएल टाउनशिप स्थित भेल कॉलेज परिसर में पूर्व cm की प्रतिमा लगाने के निर्णय पर गोविंदपुरा कांग्रेस ने विरोध जताया। बुधवार को श्रमिक कांग्रेस नेता दीपक गुप्ता व अन्य पदाधिकारियों ने भेल कॉलेज के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही कॉलेज के प्रधानाचार्य से मुलाकात कर उन्हें एक पत्र सौंपते हुए भेल की जमीन प पूर्व राजनेता मूर्ति स्थापित करने के निर्णय का विरोध किया।

दीपक गुप्ता ने कहा कि भेल की जमीन पर किसी राजनेता की प्रतिमा कभी भी स्थापित नहीं की जा सकती है। भेल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने आश्वासन दिया है कि प्रतिमा की स्थापना यदि नियमों के खिलाफ हुई है तो वे इसे रोकने हेतु लिखे गये पत्र को आगे कार्यवाही हेतु प्रेषित करेंगे। इसमें मुख्यरूप मप्र कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया सहित कई कांग्रेस जन शामिल हुए।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …