बाल गृह के बच्चों को भेंट किया स्मार्ट टेलीविजन

भोपाल।संस्था बाल निकेतन बाल गृह के बच्चों के मनोरंजन एवं ज्ञान वृद्धि के लिए 50 इंची स्मार्ट टेलीविजन सेट भेल के अफसरों ने बाल निकेतन की वॉर्डन सुश्री रेखा तिवारी को भेंट की। इस अवसर पर महाप्रबंधक द्वय अविनाश चंद्रा, जीपी बघेल, अपर महाप्रबंधक अमूल्य देवता, के अलावा प्रभात कुमार, जयेश जनार्धनन, गुरुदास गुप्ता, अभिषेक गर्ग एवं रजनीकांत चौबे मौजूद थे।

इसी समूह द्वारा पूर्व में एस. ओ एस बालग्राम को झूला एवं फिसलपट्टी, दृष्टिहीन बाल आश्रम को अलमारियां, मदर टेरेसा आश्रम नेहरू नगर की इन्वर्टर बैटरी सिस्टम, नित्य सेवा आश्रम, गांधी नगर को नवीनतम कंप्यूटर सिस्टम, मदर टेरेसा आश्रम को वाटर कूलर भेंट किया जा चुका है।

About bheldn

Check Also

टीसीबी के जीएम का सेवानिवृत्त से पूर्व जोरदार स्वागत, विभाग उत्पादन की ओर अग्रसर

— भेल में 35 वर्ष के सेवाकाल में उनके कार्य की भी हुई प्रशंसा भेल …