बीएमएस ने मनाया पर्यावरण दिवस

भोपाल

28 अगस्त 1730 ई.अमृतादेवी विश्नोई नामक एक बहादुर महिला ने प्रकृति की रक्षा के लिए अपना जीवन का बलिदान किया था। इस अवसर पर हेवू-भारतीय मजदूर संघ ने सोमवार को इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष भगवन दास गोंडाने , प्रवासी मजदूर आयोग के सदस्य विनोद रिछारिया, जिला मंत्री हीरा रानवे, हेवू के अध्यक्ष विजय सिंह कठैत, विभाग प्रमुख कमलेश नागपुरे सभी भारतीय मजदूर संघ के विभिन्न विभागों के कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि इस दिन को भारतीय मजदूर संघ ने पर्यावरण दिवस के रूप में चुन कर इतिहास को जिन्दा रखा जो पर्यावरण के लिए दीवाने उन विश्नोई समाज को याद रखा जाए।उनकी शहादत को शत -शत नमन किया गया।

About bheldn

Check Also

“गुणवत्ता ही उज्जवल भविष्य का आधार है” – प्रवीण चन्द्र झा

हरिद्वार, बीएचईएल हरिद्वार में गुणता माह का समापन एक भव्य समारोह के माध्यम से हुआ …