आज भोपाल आयेंगे बीएचईएल के चेयरमैन सिंघल

भोपाल

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल के चेयरमैन व मेनेजिंग डायरेक्टर डाक्टर नलिन सिंघल शुक्रवार को अल्प प्रवास पर भोपाल आयेंगे । इस दौरान वह कारखाने का विजिट भी करेंगे। साथ ही महाप्रबंधक व डीआरओ स्तर के अफसरों की बैठक भी लेंगे। खास बात यह है कि वह अगले माह रिटायर होने वाले हैं इस उपलक्ष्य में उनका भेल कारखाने में विदाई समारोह भी मनाया जायेगा। इस मौके पर भेल के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

About bheldn

Check Also

बीएचईएल ने बनाया इंडियन नेवी के नए डिफेंस प्रॉडक्ट की मोटर का फिक्स्चर

— कार्यपालक निदेशक ने टीजीएम विभाग द्वारा निर्मित फिक्स्चर को टीपीटीएन विभाग को किया सुपुर्द …