भोपाल
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल के चेयरमैन व मेनेजिंग डायरेक्टर डाक्टर नलिन सिंघल शुक्रवार को अल्प प्रवास पर भोपाल आयेंगे । इस दौरान वह कारखाने का विजिट भी करेंगे। साथ ही महाप्रबंधक व डीआरओ स्तर के अफसरों की बैठक भी लेंगे। खास बात यह है कि वह अगले माह रिटायर होने वाले हैं इस उपलक्ष्य में उनका भेल कारखाने में विदाई समारोह भी मनाया जायेगा। इस मौके पर भेल के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे।