नई दिल्ली,
मलेशिया ने भारत के लोगों को वीजा फ्री एंट्री देने की घोषणा की है. मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने कहा है कि भारत के साथ-साथ चीन के नागरिक मलेशिया में 30 दिनों तक बिना वीजा के रह सकते हैं. 30 दिनों की वीजा फ्री एंट्री 1 दिसंबर से शुरू हो रही है.
मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर ने रविवार देर रात अपनी पार्टी पीपुल्स जस्टिस पार्टी कांग्रेस में एक भाषण के दौरान यह घोषणा की. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि, अनवर ने यह नहीं बताया कि वीजा फ्री एंट्री का 30 दिनों का यह नियम कितने समय तक लागू रहेगा
भारत, चीन से लाखों की संख्या में मलेशिया जाते हैं लोग
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मलेशिया में इस साल जनवरी से जून के बीच 90 लाख 16 हजार पर्यटक आए, जिनमें चीन से 4 लाख 98 हजार 540 और भारत से 2 लाख 83 हजार 885 पर्यटक आए. महामारी से पहले, 2019 की इसी अवधि में चीन से 15 लाख लोग और भारत से 3 लाख 54 हजार 486 लोग मलेशिया पर्यटन के लिए गए.
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मलेशिया ने उठाया कदम
मलेशिया ने वीजा फ्री एंट्री का यह कदम इसलिए उठाया है ताकि देश में पर्यटकों की संख्या बढ़े और कोविड के दौरान और बाद में भारत और चीनी पर्यटकों की जो संख्या घट गई है, उसे बढ़ाया जाए.
मलेशिया से पहले उसके पड़ोसी देश थाईलैंड ने भी देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऐसा ही एक कदम उठाया था. थाईलैंड की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का बड़ा योगदान है लेकिन कोविड के कारण उसके पर्यटन सेक्टर को बड़ा धक्का लगा है. पर्यटन सेक्टर को पुनर्जीवित करने के लिए थाईलैंड ने भारत, चीन समेत कई देशों के नागरिकों को वीजा फ्री एंट्री देना शुरू किया है.थाईलैंड ने नवंबर की शुरुआत में घोषणा की थी कि भारतीय 10 नवंबर 2023 से लेकर 10 मई 2024 तक 30 दिनों के लिए वीजा फ्री एंट्री कर सकते हैं.