भेल के सीएमडी ने ली अफसरों की क्लास

भोपाल

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल दिल्ली कॉरपोरेट के नये चेयरमैन केएस मूर्ति बुधवार को भोपाल पहुंचे । उन्होंने भेल के महाप्रबंधक एवं डीआरओ स्तर के अफसरों की बैठक ली । यह बैठक देर रात तक चली । बैठक में श्री मूर्ति ने वित्तय वर्ष 2023-24 के उत्पादन की समीक्षा की। उनके साथ भोपाल के ईडी एसएम रामानाथन भी बैठक में शामिल थे। गुरूवार को श्री मूर्ति भेल कारखाने के उत्पादन से जुड़े ब्लॉकों में पहुंच कर काम को देखेंगे। उनका भोपाल यूनिट आने का मकसद सिर्फ इस यूनिट को उत्पादन लक्ष्य तक पहुंचाना है।

About bheldn

Check Also

सांसद आलोक शर्मा ने किया हमीदिया चिकित्सालय परिसर में नवनिर्मित पुलिस चौकी का शुभारंभ

भोपाल। सांसद आलोक शर्मा ने राजधानी के हमीदिया अस्पताल में नवनिर्मित पुलिस चौकी का शुभारंभ …