हरिद्वार
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार से हरिद्वार में बीएचईएल के स्वामित्व की अनुपयोगी 492 एकड़ भूमि का स्वामित्व उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित करने का करने की मांग की। उन्होंने दिल्ली में भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने उन्हें बताया कि हरिद्वार में स्थापित बीएचईल के स्वामित्व की 457 एकड़ भूमि एकीकृत औद्योगिक संस्थान के साथ लगी है। करीब 60 वर्षों से इस जमीन का कोई उपयोग नहीं किया जा रहा है । रेलवे जमीनें प्रदेश सरकार को लाइन के पास बीएचईएल के स्वामित्व मिलती हैं तो इससे उत्तराखंड में होने की 35 एकड़ भूमि भी बेकार पड़ी है। सीएम ने दोनों जमीनों को राज्य सरकार को हस्तांतरित करने का आग्रह किया।