राजेश कुमार दिवेदी बने बीएचईएल के डायरेक्टर फायनेंस

भोपाल

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) में शुक्रवार को डायरेक्टर फायनेंस के साक्षात्कार लिये गये इसमें बीएचईएल के वित्त महाप्रबंधक राजेश कुमार दिवेदी का डायरेक्टर फायनेंस के लिये चयन किया गया है । वह जल्द ही बीएचईएल कॉरपोरेट ऑफिस में इस पद का काम संभालेंगे। इस पद के लिये टी अनंतशयनम, महाप्रबंधक , भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), सुमीत सल्होत्रा, महाप्रबंधक महाप्रबंधक एवं प्रमुख (वित्त) बीएचईएल, श्रीमती मालती एच, महाप्रबंधक, महाप्रबंधक वित्त एवं वित्त प्रमुख, भारी विद्युत उपकरण संयंत्र (एचपीईपी)भेल हैदराबाद, राजेश कुमार दिवेदी , महाप्रबंधक प्रमुख वित्त नई दिल्ली, स्वपन कुमार भट्टाचार्य, महाप्रबंधक भेल, श्रीमती समीना कोहली, महाप्रबंधक भेल,संदीप कुमार, अपर महाप्रबंधक भेल, आशीष कुमार पुरवार, मुख्य महाप्रबंधक गेल (इंडिया) लिमिटेड, सुरेंद्र कुमार शर्मा, महाप्रबंधक भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड, नैकर महादेवन मदन, महाप्रबंधक (वित्त), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने साक्षात्कार दिये। इनमें से सिर्फ श्री द्विवेदी का ही डायरेक्टर फायनेंस के लिये चयन हुआ है ।

About bheldn

Check Also

महाकुंभ में गूंजेगा जनजाति संस्कृति रक्षा का शंखनाद

— 6 से 10 फरवरी तक जनजाति समागम में 25 हजार जनजातियों की सहभागिता प्रयागराज। …